मनोरंजन featured

‘काला’ के सपॉर्ट में आए प्रकाश राज, बीजेपी पर साधा निशाना

Untitled 58 'काला' के सपॉर्ट में आए प्रकाश राज, बीजेपी पर साधा निशाना

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज अपने बेबाक और राजनीतिक बयानों के कारण अक्सर विवादों में बने रहते हैं। प्रकाश राज एक बार फिर अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। प्रकाश राज ने खुलकर रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ का सपॉर्ट किया है। आपको बता दें कि रजनीकांत की फिल्म को कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक में बैन करने की कोशिश की जा रही है। प्रकाश राज ने इस बैन का विरोध करते हुए बीजेपी पर भी निशाना साधा है।

 

Untitled 58 'काला' के सपॉर्ट में आए प्रकाश राज, बीजेपी पर साधा निशाना

 

‘काला’ के ,सपोर्ट में रजनीकांत

प्रकाश राज ने रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ का सपॉर्ट करते हुए कहा कि, ‘फिल्म ‘काला’ का कावेरी जल विवाद से क्या लेना देना है? आखिर फिल्म जगत को ही हमेशा निशाने पर क्यों लिया जाता है? क्या जेडीएस और कांग्रेस लोगों को कानून अपने हाथ में लेने देंगे जैस बीजेपी ने ‘पद्मावत’ के साथ किया था या कॉमन मैन के राइट ऑफ चॉइस को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

 

क्या हैं मामला

दरअसल रजनीकांत की ओर से कावेरी जल पर एक बड़ा विवादित बयान दिया गया था जनीकांत ने कावेरी जल विवाद पर बयान दिया था रजनीकांत ने कहा कि तमिलनाडु को कावेरी का कम पानी दिए जाने का सुप्रीम कोर्ट का बयान निराशाजनक है। इस बयान के बाद कर्नाटक के कुछ संगठन रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ के प्रदर्शन का विरोध कर रहे हैं।कि तमिलनाडु को कावेरी का कम पानी दिए जाने का सुप्रीम कोर्ट का बयान निराशाजनक है। इस बयान के बाद कर्नाटक के कुछ संगठन रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ के प्रदर्शन का विरोध कर रहे हैं।

 

फिल्में और आर्ट वर्क को ना करें टारगेट

एक स्टेटमेंट में प्रकाश राज ने कहा, ‘फिल्में और आर्ट वर्क को सॉफ्ट टारगेट नहीं बनाया जाना चाहिए। जब आप किसी समस्या को जिंदा रखते हैं तो असामाजिक तत्व कानून अपने हाथों में लेने की कोशिश करते हैं। सरकार को उन्हें सख्त संदेश देना चाहिए कि कानून व्यवस्था हमारी जिम्मेदारी है। आप विरोध कर सकते हैं लेकिन किसी फिल्म को रिलीज होने से नहीं रोक सकते। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, ‘कर्नाटक फिल्म चेंबर ने कहा है कि उन्होंने किसी तरह के बैन की तरफदारी नहीं की है लेकिन डिस्ट्रिब्यूटर्स और थिअटर्स के मालिकों पर दबाव बनाया जा रहा है और वे ‘काला’ को रिलीज कर विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं।’

Related posts

जुलाई से लापता विमान एएन 32 में सवार सभी यात्रियों को माना गया मृत

Rahul srivastava

इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट झटककर मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास

bharatkhabar

आतंकवादियों का मसीहा पाक! अब्बासी ने हाफिज को ‘साहब’ कहकर किया संबोधित

Breaking News