featured देश

जुलाई से लापता विमान एएन 32 में सवार सभी यात्रियों को माना गया मृत

viman जुलाई से लापता विमान एएन 32 में सवार सभी यात्रियों को माना गया मृत

नई दिल्ली। 22 जुलाई से लापता हुए मालवाहक विमान एएन 32 की तलाश जारी है पर किसी भी प्रकार से काई सूचना प्राप्त नही हो पाई। ऐसी स्थिति में सूत्रों के अनुसार प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकार ने विमान में सवार सभी 29 यात्रियों को मृत मान चुकी है। बताया जा रहा है कि परिवार को लोगों को कह दिया गया है कि वे इंश्योरेंस से जुड़े काम और अन्य प्रशासनिक काम के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

viman
आपको बता दें कि गत 22 जुलाई को यह विमान चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर की उड़ान के दौरान लापता हो गया था। सुबह 8:30 बजे उड़ान भरने के बाद इसे 11:45 बजे पोर्ट ब्‍लेयर पहुंचना था, लेकिन करीब 9:12 बजे यह रडार से गायब हुआ था। टेक ऑफ के करीब 16 मिनट बाद 8:46 बजे इसका अंतिम रेडियो संपर्क हुआ था। पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय से वायु सेनाएं, नौसेना और तटरक्षक बल तथा कई अन्य एजेन्सियां इसकी तलाश में जुटी हुई हैं। भारतीय वायुसेना में इस वक्त 100 से भी ज्यादा रूस निर्मित एएन32 विमान सेवारत हैं। इन विमानों की खासियत है कि यह चार घंटे तक दोबारा ईंधनभरे बगैर भी उड़ सकते हैं और यह हर मौसम के लिए उपयुक्त होते हैं।

सूत्रों के अनुसार अभी तक विमान का कोई सुराग नहीं मिलने के कारण इसमें सवार चालक दल के सदस्यों सहित सभी 29 लोगों को मृत मान लिया गया है।रक्षा सूत्रों के अनुसार वायु सेना ने विमान में सवार सभी 29 यात्रियों के परिजनों को पत्र लिखकर कहा है कि इन्हें मृत मान लिया गया है। हालांकि उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया है कि विमान के मलबे को तलाशने के लिए अभियान रोका नहीं गया है और यह अभी भी जारी है।यहां आपको याद दिला दें कि वर्ष 1999 में भारतीय वायुसेना का एएन32 विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने से ठीक पहले क्रैश हो गया था, जिसमें 21 लोगों की मौत हुई थी।

Related posts

राजस्थान सरकार ने श्रम विभाग के कर्मचारियों के लिए जारी किए सख्त निर्देश

rituraj

Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में 66% बढ़े कोरोना के मामले, 40 लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

कोविड को लेकर सीएम योगी हुए और सख्त, कहा- नौ बजे तक संपन्न कराएं सभी कार्यक्रम नहीं तो…

Aditya Mishra