Breaking News featured दुनिया देश

प्रधानमंत्री मोदी के  सिंगापुर दौरे का आज अंतिम दिन, मंदिर-मस्जिद देखने बाद भारत वापसी

singa pur modi प्रधानमंत्री मोदी के  सिंगापुर दौरे का आज अंतिम दिन, मंदिर-मस्जिद देखने बाद भारत वापसी
पीएम मोदी के सिंगापुर दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है। सिंगापुर में  मोदी की  मुलाकात अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस से  होगी। मोदी  चूलिया मस्जिद, श्रीमरम्मन मंदिर और इंडियन हेरिटेज सेंटर को भी देखेंगे।  बता दें कि पीएम मोदी  इससे पहले  सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग से भी मिले हैं। पीएम मोदी अभी श्रीमरम्मन मंदिर  पहुंचे है।
 singa pur modi प्रधानमंत्री मोदी के  सिंगापुर दौरे का आज अंतिम दिन, मंदिर-मस्जिद देखने बाद भारत वापसी
गौरतलब है कि मोदी29 मई को  इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर तीन देशों के पांच दिनों के  दौरे पर निकले थे। प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया और मलेशिया के बाद गुरुवार को सिंगापुर पहुंचे थे।
पीएम मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों देशों की ओर से कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। बताया जा रहा है कि सिंगापुर और भारत के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए करीब 14 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
पीएम मोदी ने यहां एक विश्वविद्यालय का भी दौरा किया, इस दौरान उन्होंने रोबोट के साथ भी बात की। प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और टेक्नॉलोजी के मुद्दों पर सहमति बनी है।
भारत और सिंगापुर के बीच हुए अहम समझौते
नर्सिंग पर म्युचुअल पहचान एग्रीमेंट, भारतीय नेवी और सिंगापुर की नेवी के बीच साझा समन्वय, जहाजों के लिए सेवा का आदान-प्रदान, सबमरीन के लिए भी समझौता।
भारत कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, IT मंत्रालय, भारत सरकार, सिंगापुर कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, साइबर सुरक्षा एजेंसी ऑफ रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर के बीच समझौता।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ रिपब्लिक ऑफ इंडिया, सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो, ऑफ सिंगापुर के बीच समझौता

पर्सनल मैनेजमेंट और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए भारत और सिंगापुर में समझौता।
दोनों देशों के वित्त मंत्रालय के बीच ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप बनाने के लिए समझौता।भारत के नीति आयोग और सिंगापुर कॉर्पोरेशन एंटरप्राइज के बीच प्लानिंग के क्षेत्र में समझौता।
आज पीएम मोदी सिंगापुर में मंदिर और मस्जिद का दौरा करने के बाद कई खास जगहों का भ्रमण करेंगें।  इसके बाद भारत के  समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर वह भारत के लिए वापस होंगे।

Related posts

कपिल मिश्रा ने किया केजरीवाल को लेकर बड़ा खुलास

Rani Naqvi

Breaking: हाईकोर्ट ने योगी सरकार से कहा- जल्दी कराएं पंचायत चुनाव

Pradeep Tiwari

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली इंडियन एयरफोर्स में वैकेंसी, 31 दिसंबर तक करें अप्लाई

Rahul