देश featured

एक-दूसरे से 300 फुट की दूरी पर आए विमान, टला बड़ा हादसा

Untitled 120 एक-दूसरे से 300 फुट की दूरी पर आए विमान, टला बड़ा हादसा

नई दिल्ली। चेन्नई के हवाई क्षेत्र में दो विमानों के बीच एक बड़ा हवाई हादसा कल होने से बच गया है। इंडिगो और वायुसेना के विमान आसमान में एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। बता दे कि दोनों विमानों के बीच महज 300 फुट की दूरी ही बची थी। इंडिगो के पायलेट के पास यह चेतावनी आई थी कि विमान को सुरक्षित दूरी पर ले जाया जाए।

 

Untitled 120 एक-दूसरे से 300 फुट की दूरी पर आए विमान, टला बड़ा हादसा

 

‘नागरिक उड्डयन महानिदेशालय’

बता दें कि ‘रेसोल्यूशन एडवायजरी  (आरए) पायलट को काकपिट में मिलने वाली खुद से उत्पन्न चेतावनी है जो पायलट से विमान को दूर करके टक्कर को टालने के लिए कहती है। इंडिगो ने इस घटना की पुष्टि की जिसकी उड्डयन नियामक ‘नागरिक उड्डयन महानिदेशालय’  द्वारा जांच की जा रही है।

हालांकि, वायुसेना की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की टिप्प्णी नहीं की गई है। इंडिगो वीटी आईटी डब्ल्यू और इंडिगो एयरबस ए320 फ्लाइट के बीच यह हादसा होने से टला है। इंडिगो वीटी आईटी डब्ल्यू विशाखापट्टनम से बेंगलुरु रूट पर रही थी। यह घटना 21 मई के तकरीबन रात 9:49 बजे की बताई जा रही है।

Related posts

अपहरण, अब नाइजीरिया के एक कॉलेज से 30 विद्यार्थियों का अपहरण, जिहादी संगठन बोको हराम पर शक़

Aman Sharma

शिक्षक भर्ती : लगातार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिल रहे अभ्यर्थी, दे रहे ज्ञापन

Shailendra Singh

अयोध्या में बन रही मस्जिद का नाम क्यों नहीं रखा जाएगा बाबरी मस्जिद?

Rozy Ali