Breaking News featured देश राज्य

शिमला: मॉल रोड़ पर बिछी सफेद चादर, झमाझम बारिश के साथ पड़े ओले

WhatsApp Image 2018 05 08 at 6.07.14 PM शिमला: मॉल रोड़ पर बिछी सफेद चादर, झमाझम बारिश के साथ पड़े ओले

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी ओलावृष्टि के कारण मॉल रोड़ सफेद चादर से ढक गया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है। ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी ने सड़कों पर सफेद चादर डाल दी हो। इसके अालाव सोलन में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरने शुरू हो गए हैं, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की है। आपको बता दें कि हिमाचल सरकार ने प्रदेश के छह जिलों को लेकर हाईअलर्ट जारी किया था। इसके अलावा मौसम विभाग ने भी शिमला,मंडी, कुल्लू, चंबा सोलन और सिरमौर में मौसम खराब होने की आशंका जताई थी। WhatsApp Image 2018 05 08 at 6.07.12 PM शिमला: मॉल रोड़ पर बिछी सफेद चादर, झमाझम बारिश के साथ पड़े ओले

गौरतलब है कि सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी, जिससे तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं मंगलवार को भी कई इलाकों में ओलावृष्टि और झमाझम बारिश हो रही है। विभाग का कहना है कि प्रदेश में ऐसा मौसम बुधवार को भी देखने को मिलेगा, जिसको देखते हुए प्रशासन और विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है और मौसम को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। WhatsApp Image 2018 05 08 at 6.07.15 PM शिमला: मॉल रोड़ पर बिछी सफेद चादर, झमाझम बारिश के साथ पड़े ओले

उत्तर भारत में चार दिन पहले लगभग सवा सौ लोगों की जान लेने वाला आंधी-तूफान सोमवार रात फिर लौट आया। 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से राजस्थान और हरियाणा की तरफ से आए तूफान आधी रात को दिल्ली तक पहुंचा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि देश के उत्तरी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब व दिल्ली में शुक्रवार तक आंधी-तूफान का खतरा है इसलिए देशभर में सतर्कता बरती जा रही है। सोमवार को दोपहर में सबसे पहले राजस्थान के गंगानगर में मौसम  ने पलटा खाया और अंधड़ के बाद बारिश शुरू हो गई।

Related posts

आज बीकानेर में महासंकल्प रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

mahesh yadav

अल्मोड़ा में हर साल की तरह इस साल भी  मनाया गया दुर्गमहोत्सव, लोंगों में दिखा भक्ती भाव

Kalpana Chauhan

केजीएमयू: कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुये कुलसचिव ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

Shailendra Singh