featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा में हर साल की तरह इस साल भी  मनाया गया दुर्गमहोत्सव, लोंगों में दिखा भक्ती भाव

IMG 20211014 151911 अल्मोड़ा में हर साल की तरह इस साल भी  मनाया गया दुर्गमहोत्सव, लोंगों में दिखा भक्ती भाव
Nirmal अल्मोड़ा में हर साल की तरह इस साल भी  मनाया गया दुर्गमहोत्सव, लोंगों में दिखा भक्ती भाव     निर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा )
अल्मोड़ा:  ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरीय अल्मोड़ा में हर साल की तरह इस साल भी  दुर्गमहोत्सव मनाया गया,  बता दें कि शारदीय नवरात्र की नवमी पर आज कन्या पूजन कर माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है।
हर साल दुर्गमहोत्सव का आयोजन किया जाता है:
 अल्मोड़ा नगर में  हर साल दुर्गमहोत्सव का आयोजन किया जाता है, अल्मोड़ा में कई- कई जगहों पर मां  दुर्गा की मूर्तियां बनाई गई हैं,  जिसमे नौ दिन तक भक्तों द्वारा नवरात्र के व्रत रखकर भजन कीर्तन के साथ आज हवन व कन्या पूजन किया गया । नौ दिन के व्रत के बाद कल दसमी को माँ की मूर्तियों की शोभा यात्रा निकाली जाएगी, और कोसी नदी में माँ की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।
IMG 20211014 151930 अल्मोड़ा में हर साल की तरह इस साल भी  मनाया गया दुर्गमहोत्सव, लोंगों में दिखा भक्ती भाव
आपको बता दें कि दुर्गा महोत्सव के आयोजक दीप लाल साह ने बताया कि  आठ दिन के नवरात्र के बाद,  नवमी के दिन माँ दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है हवन के साथ – साथ कन्यापूजन करके भंडारे का भी  आयोजन किया जाता है ।

Related posts

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,एक आतंकवादी ढेर

rituraj

उत्तराखंड में 6 अधिकारियों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Aman Sharma

राजस्थान सरकार का ‘नो मास्क नो एंट्री’ प्लान, जानें कोरोना रोकधाम में कितना होगा सफल

Neetu Rajbhar