Breaking News featured खेल

केएल राहुल की धाकड़ बल्लेबाजी के आगे परास्त हुई राजस्थान

KL Rahul 1 lg केएल राहुल की धाकड़ बल्लेबाजी के आगे परास्त हुई राजस्थान

मोहाली। पंजाब और राजस्थान के बीच मोहाली में खेल गए मैच में केएल राहुल ने वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। केएल राहुल की बल्लेबाजी के आगे राजस्थान के गेंदबाज नतमस्तक हो गए। हालांकि 153 का लक्ष्य टीम के लिए कुछ खास मुश्किल नहीं था, लेकिन मैच की शुरुआत में ही मयंक अग्रवाल के आउट होने से पंजाब को तगड़ा झटका लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल ने ऐसी पारी संभाली की उनका कद बढ़ गया। राहुल की पारी से पंजाब ने राजस्थान को 10 गेंद रहते हुए 6 विकेट से हरा दिया। KL Rahul 1 lg केएल राहुल की धाकड़ बल्लेबाजी के आगे परास्त हुई राजस्थान

पावर प्ले की समाप्ति के समय उन्होंने 15 गेंदों में 18 रन बनाए।वे हवा में कोई शॉट नहीं खेल रहे थे और जब टीम के 15 ओवर समाप्त हुए तब राहुल 39 गेंदों का सामना कर मात्र 42 रनों पर खेल रहे थे।राहुल ने इस दौरान एक भी छक्का नहीं लगाया था, जबकि होलकर स्टेडियम जैसे छोटे मैदान में मैच चल रहा था। किंग्स इलेवन को जीत के लिए 4 ओवर में 43 रन चाहिए थे। राहुल ने पारी के 17वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की सनसनाती गेंद पर अपर कट के जरिए छक्का मारकर अर्द्धशतक पूरा किया। उन्होंने 44 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की।

इसके बाद राहुल ने टॉप गियर में गाड़ी डाली और बड़े स्टोक्स की बारिश कर दी। फिफ्टी पूरी होने के बाद उन्होंने अगली 10 गेंदों में 34 रन बना डाले। वे 54 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर नाबाद रहे। यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। राहुल ने दिखा दिया कि स्वभाव के उलट खेलकर भी आप टीम को जीत दिला सकते हैं, उन्होंने अटैकिंग मोड़ को सही समय के लिए बचाकर रखा था और अंत में विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को आसान जीत दिलाई। राहुल किंग्स इलेवन के प्रमुख बल्लेबाज साबित हो रहे हैं। वे 9 मैचों में 47 की औसत से 376 रन बना चुके हैं।

Related posts

इटली में हो रहे हैं आम चुनाव, सही निकला अमित शाह का तंज

Vijay Shrer

ICC टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा भारत , दूसरे पर इंग्लैंड

Rahul

लखनऊः शायर मुनव्वर राना की बेटी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर लगाया गंभीर आरोप

Shailendra Singh