मनोरंजन featured राजस्थान

काला हिरण केस-कोर्ट में पेश हुए सलमान, अगली सुनवाई की तारीख तय

07 25 काला हिरण केस-कोर्ट में पेश हुए सलमान, अगली सुनवाई की तारीख तय

नई दिल्ली। बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। बता दे कि जौधपुर की सीजेएम कोर्ट द्रारा सलमान खान को 5साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके खिलाफ सलमान की ओऱ से याचिका दायर की गई थी। जिसपर जोधपुर सेशंस कोर्ट की ओर से आज पहली सुनवाई हुई थी। सजा के खिलाफ अपील परसलमान खान अपनी दोनों बहनों संग पहुंचे। हालांकि उन्होंने कोर्ट से अगली सुनवाइयों के लिए व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट की मांग की है।

जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय के जज चंद्र कुमार सोनगरा ने मामले पर सुनवाई की और अगली सुनवाई की तारीख 17 जुलाई तय कर दी। सलमान के वकील ने महेश बोहरा ने अगली सुनवाइयों में सलमान को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट देने के लिए कोर्ट के समक्ष पेटिशन दायर किया है।
बता दे कि सलमना की सजा पर सुनवाई सुबह करीब 8.30 बजे शुरू हुई। सलमान के काफी प्रशंसक वहीं मौजूद थे। बता दे कि कोर्ट की सुनवाई महज 10 मिनट चली।

07 25 काला हिरण केस-कोर्ट में पेश हुए सलमान, अगली सुनवाई की तारीख तय

सुनवाई के दौरान कोर्ट में सलमान खान, उनका बॉडी गार्ड शेरा और उनकी दोनों बहनें अलविरा और अर्पिता मौजूद रहीं। सलमान की दोनों बहनें पहले ही कोर्ट पहुंच गई थीं, जबकि सलमान ने कुछ मिनट बाद कोर्ट में एंट्री की।

सलमान के खिलाफ सुनवाई को देखते हुए जोधपुर सेशंस कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

CJM कोर्ट ने सुनाई है 5 साल की सजा

बीते 5 अप्रैल को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने सलमान को जोधपुर के कंकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने का दोषी करार दिया था और 5 साल की सजा सुनाई। सजा सुनाए जाने के बाद सलमान खान को दो रातें जोधपुर सेंट्रल जेल में ही गुजारनी पड़ी थीं। फिर जोधपुर सेशंस कोर्ट में फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर उन्हें 7 अप्रैल को जमानत मिल गई थी।

काला हिरण शिकार मामला-जोधपुर पहुंचे सलमान हो सकता है बड़ा एलान

इस मामले में भी राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. इतना ही नहीं तीसरा मामला यानी आर्म्स एक्ट में सलमान पहले ही बरी कर दिए गए हैं. आरोप था कि 22 सितंबर, 1998 को सलमान खान के कमरे से पुलिस ने एक रिवॉल्वर और राइफल बरामद की थी। चौथे और आखिरी काले हिरण मामले में जोधपुर कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई है। बता दे कि ये 20साल पुराना केस था जिस पर अभ फैसला आया है जिसमें सलमान खान को दोषी करार देते हुए बाकी सभी को बरी कर दिया गया था।

Related posts

दिन दहाड़े होटल में बदमाश लूट की बारदात को अंजाम दे रहे थे अंजाम,CCTV कैमरे में कैद हुई करतूत

mahesh yadav

Children Day 2021: आज पूरे देश में मना रहा बाल दिवस, आइए जानें इसका इतिहास और महत्व

Rahul

‘कॉफी विद करण’ की औपचारिक घोषणा का इंतजार करें : करण जौहर

bharatkhabar