उत्तराखंड राज्य

4 मई को होगा किसान मेला का आयोजन

dehradun 3 4 मई को होगा किसान मेला का आयोजन

देहरादून। किसानों की आय दूनी करने के संदर्भ में कई योजनाएँ बना है। आने वाली 4मई को हम एक किसान मेला का आयोजन कर रहे हैं। इस में पुशपालन और खाद्य प्रसंस्करण कृषि अपना संयुक्त प्रयास करेगी । इसके साथ फ़र्म मिशनरी बैक के तहत किसानों ने कृषि उपकरण हेतु सस्ता लोन और जिसमें 10 लाख तक के लोन में 2लाख ही किसानों को देय होगा। इसके साथ ही आने वाले 4 तारीख़ को किसानों के कई उत्पादकों को बिक्री के तौर पर एककृति समूह के तहत लाया जाएगा आजीविका समूह बागेश्वर में बहुत बेहतर तरीक़े से काम कर रहा है।इस बात को प्रधानमंत्री ने मन की बात में भी ज़िक्र किया है।

dehradun 3 4 मई को होगा किसान मेला का आयोजन

बता दें कि इसके साथ अब हम आजीविका समूह के साथ इसमें वैल्यू एडीट खेती या उत्पाद के उत्पादन हेतु विकसित कर रहे हैं। इन महिलाओं को भी इसमें सम्मानित किया जाएगा।कृषि को किस तरह से किसानों की आय बढ़ाने के लिए जोड़ा जाएगा सरकार की ओर से अभी हमने एक लाख परिवारों को जोड़ा है।एकीकृत समूह के ज़रिए हम कृषि को जोड़ने की बात कर आजीविका से इसे लाकर किसानों की आय को बढ़ाने का प्रयास कर रहे है। इसके साथ हम स्किल डेवलपमेंट कर रहे हैं । जिसमें किसान अब वैल्यू एडिट खेती पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही किसानों को लेकर आने वाली 4मई को बड़ा आयोजन हो रहा है

Related posts

मुलायम सिंह यादव को 82वें जन्मदिन की बधाई देने घर पर पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह

Neetu Rajbhar

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय मनाएगा जागरुकता सप्‍ताह, सीवीसी ने दिए निर्देश

mahesh yadav

संत रविदास का संदेश समाज के लिए आज भी उपयोगी: प्रीतम सिंह

Rani Naqvi