हेल्थ featured लाइफस्टाइल

ढ़लती उम्र में ऐसे दिख सकते है जवां और खूबसूरत

18 16 ढ़लती उम्र में ऐसे दिख सकते है जवां और खूबसूरत

नई दिल्ली। अगर आपकी उम्र भी ढ़लने लगी है और आपकी बॉडी कमजोर होने लगी है और इसके साथ ही आपके चेहरे की सुंदरता और चमक फीकी पड़ने लगी है तो आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे है। जो आपको ढ़लती उम्र में भी जवां और खूबसूरत बना सकते है। आमतौर पर सभी ये सोचते है कि वो अपनी उम्र से कम दिखे और इसके लिए वो तमाम तरह के प्रयास करते है पर इसकी सही परिणाम नहीं मिल पाता है तो आज हम आपको उन टिप्स के बारें में बताने जा रहे है जो आपकी ढ़लती त्वचा को जवां दिखाने लगेगी।

18 16 ढ़लती उम्र में ऐसे दिख सकते है जवां और खूबसूरत

स्किन को समझें

सबसे पहली चीज आपको जो ध्यान रखनी है वो है कि आपको अपनी स्कीन को पहले समझना होगा। विशेषज्ञों की मानें तो स्किन पर कोई भी कॉस्‍मेटिक प्रोडक्‍ट लगाने से पहले उस का प्रकार जानना जरूरी है, क्योंकि त्वचा के अुनरूप मेकअप उत्पाद का चुनाव करने पर ही सही लुक मिलता है। इसलिए सही ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट का चुनाव करें। इसके अलावा आप जब भी मेकअप करें अपनी त्‍वचा को अच्‍छी तरह से साफ कर लें। अगर आप त्‍वचा को साफ किए बगैर मेकअप करती हैं तो गंदगी स्किन पोर्स के अंदर ही रह जाती है और मेकअप की लेयर पोर्स को बंद कर देती है। इस से संक्रमण का खतरा रहता है।

ऐसे लाए गर्मियों में त्वचा पर निखार

कंसीलर का अधिक यूज ना करें

कंसीलर का इस्तेमाल का उपयोग लोग दाग धब्बों को छिपाने के लिए करते हैं। मगर कुछ महिलाएं इसे क्रीम की तरह पूरे चेहरे पर लगा लेती हैं। ऐसा करने से चेहरे पर झाइयां होने लगती हैं। कंसीलर थिक होता है और जरा सा लगाने पर ही असर दिखा देता है। ज्यादा लगाने पर यह चेहरे पर लकीरें बना देता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि काले घेरों को छिपाने के लिए कंसीलर नही लगाना चाहिए। आंखों के नीचे कंसीलर हमेशा इनर कॉर्नर पर ही लगाना चाहिए। ज्यादा कंसीलर लगाने पर आंखें अलग से चमकती दिखाई देती हैं, जिस से पता लग जाता है कि आंखों पर कंसीलर लगाया गया है।

ज्यादा फांउडेशन ना लगाए

आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आप फांउडेशन अपने चेहरे के अनुसार लगाए। जैसे-साधारण त्वचा के लिए मिनरल बेस्ड या फिर मॉश्‍चराइजर युक्त फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं, वहीं रूखी त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग फाउंडेशन सही रहेगा। फाउंडेशन सेम स्किन टोन का ही लेना चाहिए। इसके अलावा इस बात का भी ध्‍यान रखना चाहिए कि फाउंडेशन को अत्‍‍यधिक न लगाएं। थोड़े से फाउंडेशन को उंगली में ले कर डैब करते हुए अच्छी तरह चेहरे पर लगाएं।

कॉम्‍पैक्‍ट पाउडर का प्रयोग

फाउंडेशन के बाद अक्सर महिलाएं कॉम्‍पैक्‍ट पाउडर नहीं लगाती है जो मेकअप को फिनिशिंग देता है। हालांकि इसका भी अधिक इस्‍तेमाल नही करना चाहिए। सब से पहले तो स्किन कलर टोन के हिसाब से ही शेड चुनें। अपनी स्किन टाइप का भी ध्यान रखें। ऑयली त्‍वचा के लिए ऑयल कंट्रोल मैट फिनिशिंग वाला कॉम्‍पैक्‍ट पाउडर तो ड्राई स्किन के लिए क्रीमी कॉम्‍पैक्‍ट लें।

इन चीजों को डाइट में शामिल कर त्वचा का बनाए हेल्थी

Related posts

मध्य प्रदेश: यहां जमीन से निकली आग, पानी के लिए हो रही थी बोरिंग और फिर…

Saurabh

योगी सरकार पर एक और वार करने को तैयार सपा, जानिए क्या है प्रोग्राम

Aditya Mishra

Mau News: मऊ में निर्माणाधीन दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत, 23 घायल, सीएम योगी जताया दुख

Rahul