featured देश मध्यप्रदेश वायरल

मध्य प्रदेश: यहां जमीन से निकली आग, पानी के लिए हो रही थी बोरिंग और फिर…

S34 मध्य प्रदेश: यहां जमीन से निकली आग, पानी के लिए हो रही थी बोरिंग और फिर...

मध्य प्रदेश के एक स्कूल से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक स्कूल से जब पानी निकालने के लिए बोरवेल लगाया गया तो जमीन से खुदाई के दौरान पानी नहीं बल्कि आग की लपटें निकलीं।

पन्ना के स्कूल में जमीन से निकली आग

मध्य प्रदेश के एक स्कूल से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक स्कूल से जब पानी निकालने के लिए बोरवेल लगाया गया तो जमीन से खुदाई के दौरान पानी नहीं बल्कि आग की लपटें निकलीं। जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। पूरा मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का है। जहां माध्यमिक स्कूल झुमटा में पीने का पानी निकालने के लिए स्कूल प्रशासन ने बोरवेल करवाया था। पानी निकालने के लिए बोरिंग मशीन ने जब खुदाई शुरू की तो लगभग 50 फीट की खुदाई होने के बाद पानी की जगह जमीन से आग के लपटें निकलने लगीं।

फायर ब्रिगेड ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

आग की लपटें इतनी खतरनाक थी कि देखते ही देखते बोरिंग मशीन भी आग की चपेट में आ गई भयानक आग लगने से मशीन जलने लग गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वहीं आग की लपटें देख आस-पास लोगों को हुजूम उमड़ गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने गुनौर पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। जिसके बाद नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और मशीन में लगी आग को बुझाया गया।

गैस का भंडार या पेट्रोल, डीजल जैसा पदार्थ उपलब्ध होने की आशंका

वहीं बताया जा रहा है कि जिस जगह पर बोरिंग मशीन से हो बोरवेल लगाया गया था वहां पर या तो कोई गैस का भंडार है या फिर पेट्रोल, डीजल जैसा पदार्थ उपलब्ध है। जिसके कारण आग की लपटें निकल रही हैं। फिलहाल प्रशासन की ओर से आगे की जांच की जा रही है। अब जांच के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि आखिर जमीन से आग कैसे निकली।

Related posts

25 नवंबर को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

Rani Naqvi

कोरोना वायरस का कहर जारी, इटली में मरने वालों की संख्या 100 के पार, अमेरिका में 11 की मौत

Rani Naqvi

गुरमेहर विवादः जावेद अख्तर ने केंद्रीय मंत्री रिजिजू पर साधा निशाना

kumari ashu