Breaking News featured खेल

प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए भिड़ेंगी मुंबई-बैंगलोर

05 20 प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए भिड़ेंगी मुंबई-बैंगलोर
बैंगलुरु। आईपीएल के 11वें संस्करण का आज 31वां मैच होने वाला है। बैंगलोर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में लगातार हार का सामना कर रही मुंबई और बैंगलोर की टीम आमने सामने होगी। अंक तालिका की बात करें तो दोनों टीमों को अपने खेले गए सात मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी हो गया है। हालांकि मुंबई अपना पिछला मैच जीतकर छठे नंबर पर काबिज है तो वहीं आरसीबी सातवें पायदान पर है।
बता दें कि अगर दोनों टीमों को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। मुंबई की बात करे तो उसने पिछले मैच में चेन्नई जैसी मजबूत टीम को धूल चटाई थी, जिसके चलते टीम के हौसले बुलंद हैं। जहां पिछले मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा था तो वहीं सूर्यकुमार यादव और लुईस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम का हर मैच में ऑल आउट होना उसकी सिरदर्दी बनी हुई है।
05 20 प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए भिड़ेंगी मुंबई-बैंगलोर
गेंदबाजी में मयंक मार्कंडे इस सीजन में सबको प्रभावित कर चुके हैं। वो 7 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप के प्रबल दावेदार हैं। उनके अलावा मिशेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान ने प्रदर्शन तो अच्छा किया पर वे भी निरंतरता रखने में कामयाब नहीं रहे हैं। मुंबई इस सीजन में अब तक एकजुट होकर नहीं खेल पाई है और अगर उसे आगे के मैचों में जीतना है तो टीम को एक साथ मिलकर खेलने की जरुरत है।
वहीं मुंबई की ही तरह बैंगलोर का भी ये सीजन खराब रहा है। आरसीबी को पिछले मैच में केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी के पास कप्तान कोहली और डिविलियर्स की छांव से बाहर निकलना होगा। इन दोनों के अलावा कोई और जिम्मेदारी लेने में सफल नहीं हो पाया है। जो दो मैच बेंगलोर ने जीते हैं, उनमें इन दोनों ने अहम भूमिका निभाई है। हालांकि मंदीप सिंह ने कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबीज की है। इन के अलावा भी अब किसी बल्लेबाज को जिम्मेदारी लेनी होगी।

Related posts

एक ही संपत्ति पर 23 बैंकों से ले डाला करोंड़ों का कर्ज,इस तरह खुला मामला

sushil kumar

आतंकी बदरुद्दीन और फिरोज़ खान 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजे गए

sushil kumar

Coal Crisis: त्योहारी सीजन के बीच प्रदेश में बिजली संकट, सीएम योगी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

Kalpana Chauhan