Breaking News featured मनोरंजन

सोना मोहापात्रा ने गया अमीर खुसरो का गाना, अश्लील बताते हुए मुस्लिम संगठन ने दिया धमकी भरा नोटिस

sona mohapatra सोना मोहापात्रा ने गया अमीर खुसरो का गाना, अश्लील बताते हुए मुस्लिम संगठन ने दिया धमकी भरा नोटिस

सिंगर सोना मोहापात्रा के नए गाने को लेकर विवाद सामने आ रहा है। सोना ने एक संगठन पर उनके गानों को लकेर धमकी देने का आरोप लगाया है। सोना के मुताबिक संगठन ने उनके छोटे कपड़ों को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने इन धमकियों की जानकारी पुलिस को दे दी है। बता दें कि जिन गानों को लेकर संगठन आपत्ति जता रहा है उनमें 5 साल पुराना गाना भी शामिल है।

 

sona mohapatra सोना मोहापात्रा ने गया अमीर खुसरो का गाना, अश्लील बताते हुए मुस्लिम संगठन ने दिया धमकी भरा नोटिस
सोना मोहापात्रा (फाइल फोटो)

 

दो गानों पर आपत्ति जताई गई है, जिनमें उनका एक लेटेस्ट ट्रैक ‘तोरी सूरत’ भी शामिल है। सोना के मुताबिक, मदारिया सूफी फाउंडेशन की ओर से उन्हें कई दिनों से धमकियां दी जा रहीं थीं। सोना ने मुंबई पुलिस को ट्वीट कर धमकी की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- डियर मुंबई पुलिस, मुझे मदारिया सूफी फाउंडेशन की तरफ से धमकी भरे नोटिस मिल रही हैं। वे चाहते हैं कि मैं अपना म्यूजिक वीडियो तोरी सूरत हर प्लेटफॉर्म से हटा दूं। संगठन का कहना है कि वीडियो वल्गर है इससे सांप्रदायिक दंगे हो सकते हैं।

 

 

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- मदारिया फाउंडेशन ने मुझे रेग्युलर ऑफेडर कहा है। उन्हें मेरा 5 साल पुराना वीडियो मिला है जिसमें कोक स्टूडियो पर मैंने ‘पिया से नैना’ सॉन्ग गाया है। उन्होंने इसे इस्लाम की बेइज्जती बताया है क्योंकि इसमें मैंने छोटे कपड़े पहने थे। सोना ने इस मामले को लेकर कहा, मदारिया फाउंडेशन 6 दिनों से परेशान कर रहा है।

 

 

मोहापात्रा लिखा, मदारिया फाउंडेशन को तोरी सूरत म्यूजिक वीडियो में मेरी स्लीवलेस ड्रेस और बॉडी एक्पोजिंग डांसर्स के होने पर दिक्कत है। सूफी फाउंडेशन का दावा है कि मुझे धमकी देने के पीछे उनका मकसद सौहार्द और शांति बनाए रखना था। मैं इंडिया से पूछती हूं कि आप सिस्टरहुड के बारे में क्या कहेंगे? क्यों महिलाओं को कवर करने के लिए कहा जाता है? क्यों पब्लिक में गाने और डांस करने के लिए मना किया जाता है?

 

 

 

बता दें कि इस मामले में सोना को फिल्म इंडस्ट्री से किसी का भी सपोर्ट नहीं मिल रहा है। सिर्फ जावेद अख्तर सिंगर के समर्थन में आए हैं। जावेद अख्तर ने लिखा- मैं उन प्रतिक्रियावादी संगठनों की निंदा करता हूं जो अमीर खुसरो के गीत पर बने सोना के वीडियो का विरोध कर रहे हैं। इन मुल्लाओं को पता होना चाहिए कि अमीर खुसरो हर भारतीय से जुड़े हुए हैं। ये आपकी जागीर नहीं हैं।

 

Related posts

आयकर की नई दरें लागू करने की सिफारिस, अब इस तरह हो जाएगा इनकम टैक्स स्लैब

Trinath Mishra

टीकाकरण अभियान में भूटान ने बड़े-बड़े देशों को छोड़ा पीछे

pratiyush chaubey

चारा घोटाला: लालू समेत 16 दोषियों की सजा पर बुधवार को होगा फैसाल

Rani Naqvi