Breaking News featured खेल

राष्ट्रमंडल खेल : भारोत्तोलन में भारत को पांचवा पदक, सतीश शिवलिंगम ने जीता स्वर्ण

satish shivangalam राष्ट्रमंडल खेल : भारोत्तोलन में भारत को पांचवा पदक, सतीश शिवलिंगम ने जीता स्वर्ण

राष्ट्रमंडल खेलों के भारोत्तोलन स्पर्धा में शनिवार को भारत ने पांचवा पदक जीता। तीसरे दिन सती शिवलिंगम ने पुरुषों के 77 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। सतीश चुनौती क्लीन एंड जर्क वर्ग में 173 किग्रा भार उठाने में कामयाब रहे। 317 किग्रा भार के साथ वह पहले स्थान पर रहे।

 

शिवलिंगम स्नैच राउंड के बाद दूसरे स्थान पर थे। सतीश ने पहले प्रयास में 136 किग्रा भार उठाया। वहीं, दूसरे प्रयास में उन्होंने 140 किग्रा भार उठाया। इसके बाद सतीश ने अपने तीसरे प्रयास में 144 किग्रा भार उठाया।

 

वीरेंद्र सहवाग ने भी इश मौके पर शिवंगलम को मुबारकबाद दी।

इससे पहले इन खेलों के दूसरे दिन भारत की तरफ से भारोत्तोलन में संजीता चानू ने जहां कांस्य पदक जीता वहीं पुरुषों की वर्ग में भारत के दीपक लैथर ने कांस्य जीतकर सबका दिल जीत लिया। अब तक के पांचों पदक भारोत्तोलन में ही आए हैं। जिसमें तीन स्वर्ण,एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है। संजीता चानू और मीराबाई चानू ने स्वर्ण, पी गुरुराजा ने रजत और दीपक लाथर ने कांस्य पदक भारत के नाम कराया।

 

 

Related posts

जानिए Mirzapur 2 में गुड्डू पंडित के साथ रोमांस करने वाली शबनम का सफर

Samar Khan

चार अप्रैल को लखनऊ के इन क्षेत्रों में मिले सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमित

Shailendra Singh

राजधानी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू, उप मुख्यमंत्री बोले- जब सीएम IIT पढ़ें हो तो होता है तकनीक का इस्तेमाल

Trinath Mishra