राज्य

गुवाहाटी चिड़ियाघर में सात वर्षों के दौरान 306 जीवों की मौत

Chital or Spotted Deer गुवाहाटी चिड़ियाघर में सात वर्षों के दौरान 306 जीवों की मौत

असम की राजधानी गुवाहाटी में स्थित राज्य चिड़ियाघर में 2011 से अब तक 306 विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों की मौत हुई है। इसमें 191 स्तनपायी, 104 पक्षी और 11 सरीसृप जीव शामिल हैं। बुढ़ापे व अन्य बीमारियों के चलते चिड़ियाघर के पशु-पक्षियों की मौत हुई है। यह जानकारी असम विधानसभा में वन मंत्री प्रमीला रानी ब्रह्म ने विधायक रमेंद्र नारायण कलिता के प्रश्न के उत्तर में दी।

 

Chital or Spotted Deer गुवाहाटी चिड़ियाघर में सात वर्षों के दौरान 306 जीवों की मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर

 

वन मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा या अन्य राज्य के उद्यानों में पर्यटकों की सुविधा के लिए सफारी की व्यवस्था की गई है| बावजूद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के नियमों के अनुसार चिड़ियाघर के अंदर पर्यटकों के लिए सफारी की व्यवस्था का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने बताया कि असम चिड़ियाघर में दर्शकों के आमोद-विनोद और उनकी सुविधा के लिए वर्तमान में मिनी ट्रेन की कोई व्यवस्था नहीं है। इसको लेकर विभाग आने वाले दिनों में व्यवस्था करने को लेकर तैयारी कर रहा है।

 

प्रमीला रानी ने बताया कि राज्य चिड़ियाघर के पशु-पक्षियों के खाद्य और चिकित्सा के लिए 2011-12 वित्त वर्ष में 304.55 लाख रुपये, 2012-13 वित्त वर्ष में 310.55 लाख रुपये, 2013-14 वित्त वर्ष में 462.65 लाख रुपये, 2014-15 वित्त वर्ष में 343.19 लाख रुपये, 2015-16 वित्त वर्ष में 495.54 लाख रुपये, 2016.17 वित्त वर्ष में 500.55 लाख रुपये तथा 2017 के पहले अप्रैल से वर्तमान तक 530.00 लाख रुपये की पूंजी का आवंटन किया गया है।

 

Related posts

आतंकियों का वीडियो वायरल, रोटी बनाता हुआ दिख रहा है लश्कर चीफ

Pradeep sharma

दिवाली कि छुट्टियों ने की ट्रेनों और बसों की सीटे फुल

Rani Naqvi

मर्डर केस के आरोपी SP फरार, SIT जांच में जुटी

Samar Khan