featured देश राज्य

दिवाली कि छुट्टियों ने की ट्रेनों और बसों की सीटे फुल

train diwali and bus

भोपाल। दीपावली पर्व मनाने के लिए बाहर रहने वाले लोगों के घर आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कारण प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनें लगातार पैक हो गई है। गुरूवार को दीपावली पर्व है। ऐसे में पुणे, बैंगलोर, मुम्बई समेत देश के अन्य शहरों में रहकर पढ़ाई और नौकरी कर रहे लोग शनिवार से ही अपने घरों के लिए रवाना होना शुरु हो गए हैं। अब ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है। इंदौर से जाने वाली पटना-कोलकाता की ट्रेन भी पैक हो चुकी है।

train diwali and bus
train diwali and bus

बता दें कि इस हफ्ते दीपावली के लिए लोगों को अपने घर जाने आने के लिए सामान्य टिकट पर जाना मुसीबत बन जाएगा। स्कूल, कॉलेज की छुट्टियां शुरू हो गई है। जिसके कारण ट्रेन के साथ-साथ लंबी दूरी की बसें भी पैक हो गई है। वहीं इंदौर भोपाल समेत प्रदेश के अन्य जिलों में काम कर रहे यूपी बिहार, बंगाल के लोग त्योहार मनाने अपने शहरों मे वापस जा रहे हैं। त्यौहार के बाद वापसी में यूपी बिहार से आनी वाली ट्रेन के रिजर्वेशन फुल हो चुके हैं। बिहार में छठ की पूजा के चलते इंदौर से जाने वाली पटना ट्रेन में अब रिजर्वेशन खाली नहीं है। ऐसे ही वापसी के समय इंदौर से मुम्बई पुणे बैंगलोर जाने वाली ट्रेन तथा बसें भी अभी से फुल हो गई है। त्योहार के बाद इन शहरों में पढ़ाई करने वाले छात्र अपनी सुविधा के अनुसार एक दो तीन दिन में वापसी करेंगे।

हर बार त्योहारी दिनों में प्राइवेट बस संचालकों द्वारा किराया बढ़ा दिया जाता है और इन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन कोशिश करता है और इस बार भी प्रशासन ने इन्हें 50 प्रतिशत से अधिक किराया न बढ़ाने के लिए ताकीद किया था। वहीं दूसरी ओर सरकारी कंपनी एआईसीटीएसएल भी त्योहारी सीजन में किराया बढ़ा देती है। इस पर कोई अंकुश नहीं लगाया जाता है। कंपनी का कहना है कि हम तो गाइड लाइन के अनुसार ही किराया बढ़ाते हैं।

Related posts

राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

Srishti vishwakarma

विधानसभा घेराव करने जा रहे थे शिक्षक भर्ती, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ले गई इको गार्डन पार्क

Rahul

दिल्ली से लेकर यूपी तक वायु प्रदूषण, कानपुर रेड जॉन में शामिल, आगरा की हवा भी बेहद खराब

Rani Naqvi