Breaking News featured यूपी राज्य

मर्डर केस के आरोपी SP फरार, SIT जांच में जुटी

मर्डर केस

यूपी के महोबा जिले के व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी मर्डर केस में उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष जांच दल (SIT) ने दावा किया है कि मामले में आरोपी और जिले के निलंबित SP मनीलाल पाटीदार से पूछताछ नहीं हो पा रही हैं क्योंकि वो SIT का फोन कॉल नहीं उठा रहे है। शुक्रवार देर रात एडीजी प्रेम प्रकाश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जांच टीम पुलिस अधिकारी का पता लगाने में कामयाब नहीं हुई। एडीजी ने बताया कि “उनके वकील ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि वह कोरोना संक्रमित है। हमने उन्हें फोन किया लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे है। अबतक हमें उनकी लोकेशन नहीं मिली हैं।”

मरने से पहले किया था वीडियो जारी

मशहूर खनन व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी 8 सितंबर को महोबा में हाईवे पर अपनी कार में घायल अवस्था में मिले थे। उनकी गर्दन में गोली लगी थी। कुछ दिनों के इलाज के बाद त्रिपाठी की मौत हो गई थी। मौत से पहले इंद्रकांत त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने जिले के SP मनीलाल पाटीदार पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में उन्होंने कहा था कि अगर उनकी मौत हो जाती है तो इसके जिम्मेदार IPS अधिकारी और जिले के SP मनीलाल पाटीदार होंगे। इसके बाद राज्य सरकार ने SP को सस्पेंड कर दिया था और उनके खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कर दिया था। जिसकी जांच चल रही हैं। इसी के चलते SP मनीलाल पाटीदार लापता है।

मामले की जांच SIT को सौंपी

मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले में संज्ञान लेते हुए केस को SIT को सौंप दिया हैं। फिलहाल, मामले की जांच SIT कर रही हैं। IPS अधिकारी से पूछताछ करने में सक्षम नहीं होने के चलते, यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का दावा है कि उन्हें अब तक हत्या का कोई सबूत नहीं मिला हैं।

हत्या का कोई सबूत नहीं मिला: वरिष्ठ अधिकारी

यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी प्रेम प्रकाश ने कहा,”अब तक की जांच में हमें हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन मौत की परिस्थितियों की जांच जारी रहेगी। एक परीक्षण से पता चला है कि गोली त्रिपाठी की लाइसेंसी पिस्टल से चलाई गई थी। गोली सीट के पीछे मिली थी. सीट और घावों से पता चला हैं कि बहुत अधिक खून बहा था। परिस्थितियों से पता चला है कि गोली सामने से लगी थी। गोली लगने के निशान से साफ तौर पर जाहिर होता है कि गोली नजदीक से मारी गई थी। उन्होंने कहा कि अभी तक इस बात कोई सबूत नहीं है कि वहाँ किसी अन्य व्यक्ति को भी देखा गया था।”

Related posts

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आज होगें घोषित,  गिनती शुरु

Ankit Tripathi

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूर्व सांसद बैठे धरने पर

bharatkhabar

अब कभी नहीं दिखेगा टूटता हुआ तारा, आखिरी बार इस दिन देख सकोगे..

Rozy Ali