देश

रेलवे में भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ी

28794 indian railways pti रेलवे में भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ी

विश्व के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के रोजगार प्रदाता भारतीय रेल ने विगत दिनों 90 हजार पदों के लिये वैकेंसी निकाली थी, अब इसकी संख्या बढ़कर एक लाख दस हजार हो गई है।
भारतीय रेल के इस मेगा भर्ती अभियान पर महाप्रबंधक एम.सी चौहान ने कहा कि यह सत्य ही कहा जाता है कि भारतीय रेल राष्ट्र की जीवन रेखा है। ऐसा अभूतपूर्व भर्ती अभियान शुरू करने से भारतीय रेलवे संगठन में रिक्तियों को भरने और 35 साल से कम उम्र के देश के करीब 80 करोड़ युवाओं को रेलवे में अपनी योग्यता सिद्ध करने के अवसर प्रदान करने के दोहरे उद्देश्यों को प्राप्त कर रहा है।

 

28794 indian railways pti रेलवे में भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ी
प्रतिकात्मक तस्वीर

 

चौहान ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि भारतीय रेल 13 लाख कार्यरत कर्मचारियों एवं लगभग इतने ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों वाला भारत का सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता है। रेलवे की नौकरियां देश के युवाओं के लिए सबसे अधिक आकर्षक रोजगार विकल्पों में से एक हैं। क्योंकि वे विकास और चुनौती दोनों के साथ-साथ जीवन शैली के अच्छे स्तर की पेशकश करती हैं, साथ ही कई अन्य अंतर्निहित लाभ भी हैं जो रेलवे में कैरियर को अधिक आकर्षक बनाते हैं।

 

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि इनमें 9000 से अधिक पद रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल में हैं। यह उन सभी अभ्यर्थियों के लिये अच्छी सूचना है जिन्हे ‘खाकी’ वर्दी आकर्षित करती है। इसके अतिरिक्त दस हजार अतिरिक्त पद जोड़े गये हैं।

Related posts

बारिश में बढ़ जाएगा कोरोना? बड़ा खुलासा..

Mamta Gautam

42वें दिन भी कश्मीर में कर्फ्यू और बंद जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर 67 हुई

bharatkhabar

रेलमंत्री ने पहली अंत्योदय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

Rahul srivastava