बिहार

उपेंद्र कुशवाहा और लालू यादव की मुलाकात लाएगी रंग

1fb3f954 1c15 4604 9c96 d683c98721f5 उपेंद्र कुशवाहा और लालू यादव की मुलाकात लाएगी रंग

नई दिल्ली। चारा घोटाला मामलें में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को उनके इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया हैं।जहां मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने उनसे मुलाकात की बता दे कि उपेंद्र कुशवाहा से लालू यादव के मिलने से राजनीतिक हलचलें भी तेज हो गई हैं। बहुचर्चित चारा घोटाला मामलें में लालू यादव रांची जेल में सजा काट रहे हैं पर उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया हैं। बता दे कि रांची के रिम्स की ओऱ से लालू यादव को एम्स रेफर किया गया हैं जहां केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा लालू यादव की तबीयत खराब होने के चलते उनसे मिलने आए थें इस बात की जानकारी उन्होनें अपने ट्वीटर पर शेयर की हैं।

1fb3f954 1c15 4604 9c96 d683c98721f5 उपेंद्र कुशवाहा और लालू यादव की मुलाकात लाएगी रंग

बता दे कि केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भाजपा से फिलहाल नाराज चल रहे हैं और इसी को लेकर सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। हालाकिं इस बारें में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने और कुछ नहीं कहा हैं। पर उनकी इस मुलाकात को लेकर कयासो का दौर लगना शुरू हो गया हैं।

ट्रेन से लाने पर मीशा भारती का बयान
लालू यादव को उनके इलाज के लिए एम्स दिल्ली लाया गया था पर उनके ट्रेन से लाने को लेकर लालू यादव की बेटी मीशा भारती ने इस साजिश करार दिया था। मीशा भारती ने कहा कि ट्रैन से लाया जाना ये सब साजिश के तहत हुआ हैं।  बता दे कि लालू यादव को चारा घोटाला में लालू यादव को 14 साल की जेल और 60 लाख रुपयें का जुर्माने की सजा सुनाई गई हैं। लालू यादव को लेकर सियासत भी तेज हो गई हैं जहां लालू यादव के बेटे और बिहार के स्वास्थ मंत्री तेजस्वी य़ादव ने इस पूरी घटना को साजिश करार दिया हैं तो वहीं सुशील मोदी की ओऱ से कहा गया हैं कि पाप की सजा तो मिलती हैं।

Related posts

मनचलों को सब सिखाने के लिए CRPF जवान ने चला दी बंदूक और फिर क्या हुआ खुद पढ़िये

Trinath Mishra

बाढ़ के गुजरे के काफी दिन बाद होगी नुकसान की समीक्षा

piyush shukla

आज बिहार पहुंचेंगे पीएम मोदी, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Pradeep sharma