featured Breaking News देश बिहार राज्य

आज बिहार पहुंचेंगे पीएम मोदी, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

modi 6 आज बिहार पहुंचेंगे पीएम मोदी, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

बिहार। बिहार में महागठंबधन टूट जाने के बाद शनिवार को पीएम मोदी दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। पटना विश्वविद्याल इस साल अपना शताब्दी समारोह मना रहा है। इस दौरान एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले हैं। बिहार आने के बाद पीएम मोदी यहां 3769 करोड़ रुपए की लागत की करीब 8 अलग अलग योजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं।

modi 6 आज बिहार पहुंचेंगे पीएम मोदी, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
pm modi come in patna

इस भव्य कार्यक्रम में कई नेताओं के साथ लाखों की संख्या में लोग आने वाले हैं। जानकारी है कि पीएम मोदी इन योजनाओं की बुनियाद बिहार में रखने वाले हैं।

1. चार सीवरेज ट्रीटेमेंट प्लांट और 235 किलोमीटर लंबार सीवर नेटवर्क जिसकी लागत 738.04 करोड़ है
2. एनएच 31 औंटा सिमरिया रोड को चार लेनों में बांटना तथा 6 लेन का गंगा सेतु निर्माण जिसकी लागत 1161 करोड़ रुपए
3. एनएच 82 बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा का पेव्ड शोल्डर समेत 54.57 किलोमीटर का 2 लेन निर्माण जिसकी लागत 297 करोड़ रुपए
4. एनएच 31 के बख्तियारपुर-मोकामा को 44.60 किलोमीटर में 4 लेन करना जिसकी लागत 837 करोड़ रुपए
5. एनएच 107 के महेशखुंट-सहरसा-पूर्णिया को पेव्ड शोल्डर और 88 किलोमीटर की 2 लेन निर्माण जिसकी लागत 736 करोड़ रुपए

 

महागठबंधन टूटने के बाद पीएम मोदी 26 अगस्त को बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए आए थे। बाढ़ से करोड़ों लोग प्रभावित हुए थे जबकि कई सारे लोग यहां मारे गए थे। दूसरी बार पीएम मोदी की बिहार में होने जा रही यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी उम्मीदें जता रहे हैं। वही पीएम मोदी के साथ साथ इस मौके पर जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहने वाले हैं। हालांकि पीएम मोदी इस साल अभी तक तीन बार बिहार आ चुके हैं। जिस वक्त बिहार में महागठबंधन की सरका थी उस वक्त पीएम मोदी साल की शुरुआत में बिहार आए थे।

 

Related posts

सरकारी वेबसाइट से मिलती-जुलती साइट्स बनाईं, करोड़ों रूपए ठगे अब भांडाफोड़

Rahul

अंग्रेजी दवाइयों को बंद करके आयर्वेदिक दवाइयों पर विश्वास करें: सुनील भराला

Rani Naqvi

पिता ने बेटे के बनाई लकड़ी की साइकिल, 8 दिन में हुई तैयार

Samar Khan