बिहार

बाढ़ के गुजरे के काफी दिन बाद होगी नुकसान की समीक्षा

Bihar floods बाढ़ के गुजरे के काफी दिन बाद होगी नुकसान की समीक्षा

पटना। बिहार में आई भीषण बाढ़ के बाद अब उसकी तबाही पर समीक्षा करने केलिए केन्द्र सरकार की ओर एक टीम का गठन किया गया है। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को बाढ़ में राज्य की क्षति के सन्दर्भ में एक ज्ञापन दिया था जिसमें तकरीबन 4 हजार करोड़ से अधिक की सम्पति के नुकसान को दर्शाया गया था। इस तबाही के अब समीक्षा करने केलिए केन्द्र सरकार ने एक टीम का गठन किया है ।

bihar-floods

केन्द्र की ओऱ से गठित ये टीम राज्य में 10 नवम्बर से अपना दौरा शुरू करेगी। टीम में रोड, कृषि, गंगा बेसिन, ग्रामीण विकास, वित्त और पशुपालन विभाग से जुड़े अधिकारी होंगे। जो प्रदेश में आई बाढ़ के काफी दिन गुजरे के बाद अब दौरे पर आ रहे हैं। 2 दिनों के इस दौरे में टीम के 7 लोग शामिल हैं। केन्द्रीय टीम को बाढ क्षेत्रों तक ले जाने की आपदा प्रबंधन विभाग ने पूरी तैयार लाइनअप कर रखी है।

टीम के सदस्य वहां के ग्रामीणों से बातचीत कर बाढ़ की भीषणता को जानने की कोशिश करेंगे। ये टीम बिहार के 4 जिलों का दौरा करेगी। दल द्वारा फसल, पशु समेत अन्य संपत्ति के नुकसान का जायजा तैयार किया जायेगा। ये टीम 3 टीमों में बंट कर अपना काम पूरा करेगी।

Related posts

आरजेडी ने कसा बीजेपी पर तंज, बताया मरा हुआ हाथी

Breaking News

दो सप्ताह के अंदर सभी अवैध पैथोलॉजी लैब बंद कराए बिहार सरकार: पटना HC

mahesh yadav

बिहार: समस्तीपुर में हुई फायरिंग को लेकर राजनीति तेज, रालोसपा ने कि जांच की मांग

Breaking News