बिज़नेस

एचडीएफसी बैंक के कैशियर पर गबन का आरोप, प्रकरण दर्ज

hdfc एचडीएफसी बैंक के कैशियर पर गबन का आरोप, प्रकरण दर्ज

धार। धार जिला मुख्यालय स्थित एचडीएफसी बैंक के कैशियर अंकित नरहरि घाटे पर एक करोड़ 28 लाख रुपए के गबन और धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मंगलवार को सुबह बैंक मैनेजर ने इस मामले में पुलिस में शिकायत करते हुए कैशियर के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

hdfc एचडीएफसी बैंक के कैशियर पर गबन का आरोप, प्रकरण दर्ज

बता दें कि पुलिस के मुताबिक बैंक मैनेजर रोहित पिता दुलेसिंह ने नौगांव थाने में प्रकरण दर्ज कराया है कि बैंक के कैशियर अंकित नरहरि घाटे ने अपने पद पर रहते हुए विगत वर्ष 17 अक्टूबर से आठ दिसम्बर के बीच एक करोड़ 28 लाख 13 हजार 470 रुपए का गबन किया है। फिलहाल मामले की जांच शुरू की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

सरकार ने सूचीबद्ध कंपनियों, एनबीएफसी और एचएफसी के लिए डिबेंचर विमोचन रिजर्व आवश्यकता हटाई

bharatkhabar

WhatsApp For Business: जानें नए फीचर और इसकी खासियत

Saurabh

देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने 600 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

kumari ashu