बिज़नेस

एचडीएफसी बैंक के कैशियर पर गबन का आरोप, प्रकरण दर्ज

hdfc एचडीएफसी बैंक के कैशियर पर गबन का आरोप, प्रकरण दर्ज

धार। धार जिला मुख्यालय स्थित एचडीएफसी बैंक के कैशियर अंकित नरहरि घाटे पर एक करोड़ 28 लाख रुपए के गबन और धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मंगलवार को सुबह बैंक मैनेजर ने इस मामले में पुलिस में शिकायत करते हुए कैशियर के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

hdfc एचडीएफसी बैंक के कैशियर पर गबन का आरोप, प्रकरण दर्ज

बता दें कि पुलिस के मुताबिक बैंक मैनेजर रोहित पिता दुलेसिंह ने नौगांव थाने में प्रकरण दर्ज कराया है कि बैंक के कैशियर अंकित नरहरि घाटे ने अपने पद पर रहते हुए विगत वर्ष 17 अक्टूबर से आठ दिसम्बर के बीच एक करोड़ 28 लाख 13 हजार 470 रुपए का गबन किया है। फिलहाल मामले की जांच शुरू की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

एप्पल आईफोन 7 का उत्पादन 10 फीसद बढ़ा

bharatkhabar

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती

shipra saxena

रॅाल्स रॅायस ने डिमांड पर बनाई दुनिया की ऐसी कार

Srishti vishwakarma