featured Breaking News देश

कोर्ट में पेश नहीं हो सकता, पासपोर्ट रद्द कर दिया है: विजय माल्या

vijay mallya कोर्ट में पेश नहीं हो सकता, पासपोर्ट रद्द कर दिया है: विजय माल्या

नई दिल्ली। कर्ज नहीं चुकाने के मामले में भारत में वांछित शराब कारोबारी विजय माल्या ने दिल्ली की एक अदालत को बताया है कि वह अदालत के सामने पेश इसलिए नहीं हो सकते हैं, क्योंकि उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है।

vijay mallya

माल्या के वकील ने कोर्ट में पेशी से छूट की अर्जी लगाई है, जिस पर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है। पटियाला कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को करेगा।

गौरतलब है कि मुंबई की निचली अदालत ने पिछले हफ्ते माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। माल्या पर बैंकों के करीब 9,400 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाए बगैर देश छोड़कर भागने का आरोप है। उनके खिलाफ कई बार नोटिस जारी कर उन्हें कोर्ट में पेश होने को कहा गया था, परंतु वह हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनका पासपोर्ट रद्द कर उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था।

Related posts

गुरुग्राम जमीन मामले पर FIR दर्ज होने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश

rituraj

मजार-ए-जफर पर सजदा के बाद दिल्ली रवाना हुए पीएम मोदी

Pradeep sharma

डांस सिखाने ले गए आरोपियों ने कराया लिंग परिवर्तन, महीनों तक बनाया हवस का शिकार

Aman Sharma