वायरल

बेटी के शव को घर ले जाने के लिए मांगनी पड़ी भीख, अस्पताल ने झाड़ा पल्ला

Lakhimpur बेटी के शव को घर ले जाने के लिए मांगनी पड़ी भीख, अस्पताल ने झाड़ा पल्ला

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले लखीमपुर खीरी में एक बार फिर से मानवता तार-तार हो गई। खबर है कि बीमारी के बाद दम तोड़न वाली अपनी लाडली बेटी का शव ले जाने के लिए गरीब पिता को फुटपाथ पर शव रखकर लोगों से भीख मांगनी पड़ी है।

lakhimpur

इसके बाद भी तमाशा देख रहे कई लोगों का दिल तक न पसीजा। कु़छ एक ने दस पांच रुपए की मदद की। इसके बाद गरीब पिता अपनी बेटी की लाश को लेकर अपने गांव मितौली के लिए रवाना हो गया। दरअसल गांव सुआलाली में रहने वाले रमेश की 14 साल की बेटी अंजली को एक सप्ताह से तेज बुखार और झटके आने की बीमारी हो गई थी। जिला अस्पताल आते ही उसने दम तोड़ दिया।

इसके बाद मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरने वाला रमेश के पास उसके शव को लेकर गांव जाने तक के पैसे न थे। इसके चलते उसने सीएमएस से मदद करने की भी गुहार की। सीएमएस ने व्यवस्था न होने के बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद मजबूर बाप अस्पताल के बाहर बने फुटपाथ पर ही अपनी लाडली का शव रखकर उसे घर ले जाने के लिए भीख मांगने पर मजबूर हो गया।

Akeel New (अकील सिद्दीकी, संवाददाता)

Related posts

तनिष्क विज्ञापन विवाद के चलते जीशान अय्यूब की पत्नी रसिका ने शेयर की गोदभराई की तस्वीर, स्पेशल मैरिज एक्ट को पढ़ने की दी सलाह

Samar Khan

दिल्ली के तिलक नगर में लड़की के पिटाई का वीडियो वायरल, राजनाथ ने दिए जांच के आदेश

Rani Naqvi

बिग बॉस (कन्नड़)7: ये हैं इस बार के सात प्रतियोगियों की सूची, इस बार मचेगा धमाल

Trinath Mishra