Breaking News featured देश

रिज़र्व बैंक का नया प्लान, 500 और 1000 के पुराने नोटों की बनाई जाएगी ईंट

11rupee1 रिज़र्व बैंक का नया प्लान, 500 और 1000 के पुराने नोटों की बनाई जाएगी ईंट

नोटबंदी को करीब डेढ़ साल हो गया है, लेकिन 500 और 1000 के पुराने नोटों की गिनती अभी जारी है। आज भी लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर आरबीआई इतने नोटों का क्या करेगी? तो हम को बता दें कि रिज़र्व बैंक ने नोटों की गिनती पूरी कर ली है और इन नोटों का क्या करना है उसका भी रास्ता निकाल लिया है। खबर है कि आरबीआई 500 और 1000 के पुराने नोटों को ईंट के आकार में बदलने के बाद निविदा के माध्यम से उनका निपटारा करने का प्लान बना रही है। यह जानकारी सूचना के अधिकार के ज़रिए सामने आई है। 30 जून 2017 को जारी किए अपने प्रारंभिक आकलन में रिजर्व बैंक ने पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों का कुल मूल्य 15.28 लाख करोड़ रुपए बताया था।

11rupee1 रिज़र्व बैंक का नया प्लान, 500 और 1000 के पुराने नोटों की बनाई जाएगी ईंट

आरबीआई ने आरटीआई के जवाब में कहा, ‘500 और 1000 के पुराने नोटों को पहले गिना जाता है, फिर इनके असली-नकली का वेरिफिकेशन किया जाता है। इसके बाद इन नोटों को आरबीआई की विभिन्न शाखाओं में मौजूद मशीनों से टुकड़े-टुकड़े करके एक ईंट की तरह आकार बना दिया जाता है, फिर इन्हें टेंडर निकालकर नष्ट करवाया जाता है।’

रिजर्व बैंक के अनुसार जब इन कटे हुए नोटों को दबाकर इन्हें चौकोर ईंट के आकार में बदल दिया जाएगा तो निविदा के माध्यम से इनका निस्तारण कर दिया जाएगा। जवाब में कहा गया है, रिजर्व बैंक ऐसे नोटों का पुनर्चक्रण नहीं करता है। यानी दोबारा उससे गलाकर नया तैयार नहीं किया जाएगा।

Related posts

बिहार में वायरल बुखार हो रहा है जानलेवा, 3 बच्चों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

बीजेपी के मुख्यमंत्री ने कहा मैं खाता हूं बीफ, बैन पर दुबारा सोचे मोदी सरकार

Srishti vishwakarma

अगस्ता वेस्टलैंड मामलाः जेम्स के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Rahul srivastava