Breaking News featured देश

रिज़र्व बैंक का नया प्लान, 500 और 1000 के पुराने नोटों की बनाई जाएगी ईंट

11rupee1 रिज़र्व बैंक का नया प्लान, 500 और 1000 के पुराने नोटों की बनाई जाएगी ईंट

नोटबंदी को करीब डेढ़ साल हो गया है, लेकिन 500 और 1000 के पुराने नोटों की गिनती अभी जारी है। आज भी लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर आरबीआई इतने नोटों का क्या करेगी? तो हम को बता दें कि रिज़र्व बैंक ने नोटों की गिनती पूरी कर ली है और इन नोटों का क्या करना है उसका भी रास्ता निकाल लिया है। खबर है कि आरबीआई 500 और 1000 के पुराने नोटों को ईंट के आकार में बदलने के बाद निविदा के माध्यम से उनका निपटारा करने का प्लान बना रही है। यह जानकारी सूचना के अधिकार के ज़रिए सामने आई है। 30 जून 2017 को जारी किए अपने प्रारंभिक आकलन में रिजर्व बैंक ने पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों का कुल मूल्य 15.28 लाख करोड़ रुपए बताया था।

11rupee1 रिज़र्व बैंक का नया प्लान, 500 और 1000 के पुराने नोटों की बनाई जाएगी ईंट

आरबीआई ने आरटीआई के जवाब में कहा, ‘500 और 1000 के पुराने नोटों को पहले गिना जाता है, फिर इनके असली-नकली का वेरिफिकेशन किया जाता है। इसके बाद इन नोटों को आरबीआई की विभिन्न शाखाओं में मौजूद मशीनों से टुकड़े-टुकड़े करके एक ईंट की तरह आकार बना दिया जाता है, फिर इन्हें टेंडर निकालकर नष्ट करवाया जाता है।’

रिजर्व बैंक के अनुसार जब इन कटे हुए नोटों को दबाकर इन्हें चौकोर ईंट के आकार में बदल दिया जाएगा तो निविदा के माध्यम से इनका निस्तारण कर दिया जाएगा। जवाब में कहा गया है, रिजर्व बैंक ऐसे नोटों का पुनर्चक्रण नहीं करता है। यानी दोबारा उससे गलाकर नया तैयार नहीं किया जाएगा।

Related posts

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने जारी किया 12वीं क्लास के एडमिट कार्ड, स्कूल ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

Rani Naqvi

राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव का एलान, 11 दिसंबर को घोषित होगें परिणाम

mahesh yadav

उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण का एक और मामला आया सामने, कुल संख्या हुई 61

Shubham Gupta