उत्तराखंड राज्य

दिल्ली मुख्य सचिव के साथ मारपीट मामले से उत्तराखंड IAS अधिकारी नाराज

IAS officer

देहरादून। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर दिल्ली के मुख्यसचिव अंशु प्रकाश के साथ विधायकों की मार-पीट मामले ने तूल पकड़ लिया है। दिल्ली में मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट की नाराजगी की आंच अब देहरादून तक पहुंच गई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ से जुड़े उत्तराखंड के प्रशासनिक अधिकारियो ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इस मामले की घोर आलोचना करते हुए इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

IAS officer
IAS officer

बता दें कि संघ के अध्यक्ष आईएएस अधिकारी रणवीर सिंह के हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से विधायकों की मारपीट केवल निराश करने वाली घटना नहीं बल्कि विधि सम्मत लोक सेवक नियम कानून का खुला उल्लघंन भी है। वहीं भारतीय संविधान की मर्यादाओं का अपमान भी है।

वहीं संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की आईएस एसोशिएशन दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ है। लिहाजा उनका संघ मार-पीट के जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई और गिरफ्तारी की सरकार से मांग करती हैं।

Related posts

डेरा को लेकर बड़ा खुलासा, लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजी गई थी 14 लाशें

Rani Naqvi

झारखंड नगर निकाय चुनाव में खिला कमल, बीजेपी ने जीती 34 में से 21 सीट

lucknow bureua

48 कोस के 16 तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए बस का ऑटो रिक्शा चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन

Rani Naqvi