featured Breaking News राजस्थान राज्य

बलात्कारियों को फांसी देगी राजे सरकार, विधानसभा में लाएगी बिल

vasundra 00000 1 बलात्कारियों को फांसी देगी राजे सरकार, विधानसभा में लाएगी बिल

जयपुर। राजस्थान में बढ़ते दुष्कर्म के मामले ने प्रदेश की वसुंधरा सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में आए दिन छेड़छाड़ और रेप के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसको लेकर अब प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है। वसुंधरा सरकार इन घटनाओं को रोकने के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की तर्ज पर रेप के आरोपियों को फांसी देने की सजा का कानून विधानसभा में पारित करने जा रही है। इस बात का ऐलान खुद सीएम वसुंधरा राजे ने विधानसभा में किया। सीएम की इस टिप्पणी को लेकर राजस्थान सरकार के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप का दोषी पाए जाने पर फांसी की सजा दी जाएगी। vasundra 00000 1 बलात्कारियों को फांसी देगी राजे सरकार, विधानसभा में लाएगी बिल

कटारिया ने बताया कि जैसे ही कानून का फॉर्मेट तैयार होगा वैसे ही इसे विधानसभा के पटल पर पेश कर दिया जाएगा। बता दें कि सोमवार को सीएम वसुंधरा राजे ने इस कानून के समर्थन में विपक्ष से सहयोग मांगा था। वहीं ये कानून शिवराज सरकार की तर्ज पर बन रहा है जहां पर बच्चियों का रेप करने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान है। गौरतलब है कि राजस्थान में बीते कुछ वर्षों में मासूमों के साथ दुष्कर्म के मामलों मे काफी इजाफा हुआ है। बीते साल राजस्थान में दुष्कर्म के 3000 से अधिक मामले सामने आए थे। वहीं बीते कुछ दिनों में झालावाड़, चूरु व धौलपुर में मासूमों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए है।

Related posts

सृजन घोटाला: दर्ज कराई गई नजारत में 22 करोड़ के घपले से जुड़ी चौथी प्राथमिकी

Rani Naqvi

ओपेक बैठकः ऑस्ट्र‍िया की राजधानी वियना में होगी ओपेक बैठक, सऊदी अरब और ईरान के बीच तनाव शुरू

mahesh yadav

Delhi: पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार, 1998 में हिन्दू शरणार्थी बनकर राजधानी आया

Rahul