featured क्राइम अलर्ट देश

Delhi: पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार, 1998 में हिन्दू शरणार्थी बनकर राजधानी आया

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने एक चीनी एजेंट को शिकागों से किया गिरफ्तार

Delhi: पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे एक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सीआईडी इंटेलीजेंस पुलिस ने की। बता दें कि ये जासूस पाकिस्तान से आकर भारत की नागरिकता ले चुका एक हिंदू शरणार्थी है।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट, सेंसेक्स में 345 अंक फिसला, निफ्टी में गिरावट

साल 1998 में अपने परिवार के साथ दिल्ली आया था: पुलिस
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्त का नाम भागचंद है और उसका जन्म पाकिस्तान में हुआ था। वह साल 1998 में अपने परिवार के साथ राष्ट्रीय राजधानी में आया था और दिल्ली में संजय नगर का रह रहा था। उसे साल 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी और उसने राजधानी में ही टैक्सी ड्राइवर और मजदूर के रूप में काम करना शुरू किया था। उसके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता, बच्चों सहित 8 लोग हैं।

पैसे के बदले भारतीय मोबाइल नंबर व सिम कार्ड करा रहा था मुहैया: DG खुफिया
DG खुफिया उमेश मिश्रा ने बताया कि वह पिछले तीन-चार साल से अपने पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था और उन्हें पैसे के बदले भारतीय मोबाइल नंबर और सिम कार्ड मुहैया करा रहा था।” DG ने बताया कि भागचंद पाकिस्तान में अपने आकाओं को भारतीय नंबर उपलब्ध करवाकर सोशल मीडिया अकाउंट बनाने में उनकी मदद की है। वह अकाउमट बनाते वक्त इन नंबरों से जारी किया गया ओटीपी को उनसे साझा करता था और फिर सिम कार्ड को कपड़ों और मसालों के पैकेट में छिपाकर पार्सल द्वारा मुंबई भेज देता था।

एक और जासूस ने दी थी जानकारी
DG ने कहा कि भागचंद का नाम एक अन्य व्यक्ति नारायण लाल गदरी से पूछताछ के दौरान सामने आया। दरअसल नारायण को पिछले दिनों भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान नारायणलाल ने भागचंद का नाम लेते हुए बताया कि वह पाकिस्तानी जासूसी एजेंसियों को मोबाइल सिम नंबर उपलब्ध करवाता था।

Related posts

भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा अधिकारी प्रशिक्षुओं के समापन समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति

Rani Naqvi

एश्वर्या राय के जीवन से जुड़े अनसुनें किस्से..

Rozy Ali

कप्तान बनने के बाद सिद्धू का शक्ति प्रदर्शन, बोले- 60 विधायकों का समर्थन है

Saurabh