Breaking News featured देश राज्य

केजरीवाल के आवास पर चीफ सेक्रेटरी के साथ बदसलूकी का आरोप, विपक्ष ने ली चुटकी

kejriwal 00000 केजरीवाल के आवास पर चीफ सेक्रेटरी के साथ बदसलूकी का आरोप, विपक्ष ने ली चुटकी

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को दो साल का समय बाकी है, लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शिकयतों और इलाजामों का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली के सीएम एक विवाद से बचते हैं तो दूसरा विवाद उनका स्वागत करने के लिए खड़ा रहता है। इसी कड़ी में एक बार फिर उन पर आरोप लगा है। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनके आवास पर चीफ सेक्रेटरी से बदसलूकी का आरोप लगा है। दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश ने मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम पर ये आरोप लगाया। kejriwal 00000 केजरीवाल के आवास पर चीफ सेक्रेटरी के साथ बदसलूकी का आरोप, विपक्ष ने ली चुटकी

वहीं इस मामले को लेकर चीफ सेक्रेटरी ने सोमवार देर रात दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से भी मुलाकात की। वहीं आईएएस असोसिएशन इस बदतमीजी के खिलाफ बैठक कर रही है। ऐसोसिएशन ने अरविंद केजरीवाल और उनके दो विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। दूसरी तरफ सरकार का कहना है कि तीन साल केजरीवाल के ऐड को लेकर हुई खींचतान में सीएस के साथ बदसलूकी की गई थी। अब इस मामले को लेकर दिल्ली में राजनीति तेज हो गई है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल को शहरी नक्सली बताया है तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि आप सरकार चलाने में असमर्थ साबित हुई है।

Related posts

आज आ सकता है 1993 मुम्बई बम ब्लास्ट मामले में सलेम पर फैसला

piyush shukla

इसरो ने सफलतापुर्वक लॉन्च किया संचार उपग्रह जीसैट-30, जाने होंगे कौन-कौन से फायदे

Rani Naqvi

करवा चौथ जोड़ों के लिये रोमांस का माहौल बनाता, जानें और भी मजेदार बातें

Trinath Mishra