Breaking News featured देश

पीएनबी घोटाला: बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार,अगला नंबर राहुल-सोनिया का

bjp vs congress 00000 पीएनबी घोटाला: बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार,अगला नंबर राहुल-सोनिया का

नई दिल्ली। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक को साढ़े 11 हजार करोड़ का चूना लगाकर फरार होने वाले नीरव मोदी के मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले की शुरुआत से ही केंद्र की सत्ता पर विराजमान बीजेपी पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। वहीं अब बीजेपी ने भी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए सरकार के समय के घोटालों को मोदी सरकार ने बेनकाब किया है। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी के बाद अगला नंबर राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और सोनिया गांधी का है।bjp vs congress 00000 पीएनबी घोटाला: बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार,अगला नंबर राहुल-सोनिया का

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि नीरव मोदी कांग्रेस की देन है। नीरव मोदी साल 2010 में कारोबार शुरू करते हैं और महज तीन साल के अंदर ही फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में शामिल हो जाते हैं, सवाल ये है कि किसने इन्हें इस बुलंदी पर पहुंचाया है। पात्रा ने कहा कि मोदी सरकार नीरव मोदी को उसके असली ठिकाने तक पहुंचाएगी, उसके पापों का फल उसको जरूर मिलेगा। गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने सोमवार को शायराना अंदाज में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि न खाउंगा न खाने दूंगा कहने वाले चौकिदार कहा हैं?

वहीं इससे पहले राहुल ने ट्वीट कर लिखा था कि पहले ललित मोदी, उसके बाद विजय माल्या और अब नीरव मोदी भी फरार हो गया है, लेकिन ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा कहने वाले देश के चौकीदार कहां है। राहुल ने लिखा कि साहेब की खामोशी का राज जानने को जनता बेकरार है, उनकी चुप्पी चीख-चीख कर बताए वो किसके वफादार हैं। राहुल ने रविवार को भी ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि पीएम बच्चों को 2 घंटे तक बताते हैं कि परीक्षा में कैसे पास हो, लेकिन 22 हजार करोड़ रुपए के घोटाले पर दो मिनट तक नहीं बोलते हैं।

 

Related posts

जिम्बाब्वे दौरे से पहले टीम इंडिया ने एयरपोर्ट पर इस एक्टर के साथ जमकर की मस्ती , फोटो हुई वायरल

Rahul

IAF: वायुसेना ने दिखाए सबूत, देखें कैसे मार गिराए पाकिस्तान के F-16

bharatkhabar

अरुण जेटली पर राहुल ने ली चुटकी, Jaitley की जगह Jaitlie लिखा

Vijay Shrer