राज्य राजस्थान

साध्वी ऋतम्भरा रविवार को पहुंची उदयपुर

sadhvi ritambhra

उदयपुर। उदयपुर के बीएन विश्वविद्यालय के मैदान में सोमवार से साध्वी ऋतम्भरा की भागवत कथा शुरू होगी। 22 जनवरी से 28 जनवरी तक होने वाली यह कथा नित्य दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक होगी। इससे पूर्व साध्वी ऋतम्भरा रविवार को उदयपुर आ रही हैं। उनके उदयपुर पहुंचने पर डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से उदयपुर तक सत्कार रैली निकाली जाएगी।

sadhvi ritambhra
sadhvi ritambhra

बता दें कि सत्कार रैली संयोजक डॉक्टर जिनेंद्र शास्त्री ने बताया कि राजकीय अतिथि साध्वी ऋतंभरा के उदयपुर आगमन के अवसर पर सत्कार रैली एयरपोर्ट से प्रारंभ होकर देबारी, ट्रांसपोर्ट नगर, प्रताप नगर, सेवाश्रम चैराहा, ठोकर चैराहा होते हुए सूरजपोल, उदयापोल होकर दीदी मां के आवास स्थल 31 अग्रसेन नगर पहुंचेगी। सत्कार रैली में सैकड़ों वाहन होंगे। सभी वाहनों को केसरिया पताकाओं से सजाया जाएगा। सम्पूर्ण मार्ग में जगह-जगह साध्वी ऋतम्भरा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा। स्वागत यात्रा में विभिन्न समाज संस्थाओं के कार्यकर्ता तथा धर्मप्रेमी सम्मिलित होंगे।

Related posts

पीएम मोदी ने कहा- लोगों की आलोचना झेलने की कैपेसिटी बढ़ा रहा हूं

Pradeep sharma

जौनपुर: पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश ढेर, पढ़े पूरी खबर

Shailendra Singh

सोनिया ने किया डिनर पार्टी का आयोजन, 17 विपक्षी पार्टियों के नेता हो सकते हैं शामिल

Rani Naqvi