धर्म

कर्म के साथ करें ये उपाय दरिद्रता होगी दूर

coins कर्म के साथ करें ये उपाय दरिद्रता होगी दूर

नई दिल्ली। हर कोई मेहनत करता है ताकी धन कमा सके और सुख से रह सके, धन थोड़ा कम भी हो तो संतोष कर सकते हैं, लेकिन घर में दरिद्रता नहीं होनी चाहिए।आदमी को कर्म करते रहना चाहिए, लेकिन इस कर्म के साथ अगर कुछ उपाय कर लिए जाए तो दरिद्रता दूर की जा सकती है।

 

coins कर्म के साथ करें ये उपाय दरिद्रता होगी दूर

केवल गुरूवार ही नहीं, बल्कि हर दिन केले के पेड़ में जल चढ़ाएं और घी का दीया जलाएं तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।घर में हमेशा समुद्री नमक का पोछा लगाना चाहिए, इससे भी दरिद्रता दूर रहती है।जब भी खाना खाने बैठें तो ध्यान रहे कि आप उत्तर की ओर मुंह करके बैठे हों, इससे घन के साथ-साथ आयु भी बढ़ती है।

लक्ष्मी जी की मन से पूजा करें और उन्हें कमल फूल अर्पित करें। फिर इसी कमल फूल को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें तो फायदा होगा।लक्ष्मी जी पर चढ़ाए गए अक्षत को छोटे से कागज के टुकड़े में बांधकर अपने पर्स में रखें, इससे कभी पैसों की कमी महसूस नहीं होगी।तुलसी की पूजा करने से भी दरिद्रता दूर होती है।

Related posts

आज का पंचांग 6 सितंबर : अमावस्या के दिन किसी करे पूजा, कौन सा मुहूर्त पूजा के लिए होगा शुभ

Nitin Gupta

हनुमान जी के इस मंदिर में चोला चढ़ाने के लिए 26 साल इंतेजार करते हैं भक्त, जानें मंदिर की कई और दिलचस्प बातें

rituraj

14 फरवरी 2022 का पंचांग: सोमवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar