देश मनोरंजन राज्य

पद्मावत के विरोध में मेहसाणा में बवाल, खौफ के साए में गुजरात थियेटर्स

padmawat 7 पद्मावत के विरोध में मेहसाणा में बवाल, खौफ के साए में गुजरात थियेटर्स

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल चुकी है, लेकिन इसको लेकर विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा।गुजरात में इस फिल्म को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ है और शियेटर में इस फिल्म को नहीं लगाने की बात हो रही है।

 

padmawat 7 पद्मावत के विरोध में मेहसाणा में बवाल, खौफ के साए में गुजरात थियेटर्स

गुजरात के कई इलाकों में फिल्म दिखाने के खिलाफ प्रदर्शन हुआ।मल्टीप्लैक्स के मालिकों में करणी सेना का डर बैठा हुआ है और तोड़-फोड़ और बवाल से बचने के लिए थियेटर्स में फिल्म लगाने को तैयार नहीं है।गुजरात के मेहसाणा में बसों को आग के हवाले किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों के सामने पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है।प्रशासन से निकलने वाली बसों को डिपो में ही रोक दिया जा रहा है।मेहसाणा के अलावा करणी सेना ने अहमदाबादल के निकोल में भी तबाही मचा रखी है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म का रास्ता साफ करते हुए इस पर के सारे बैन हटा दिए गए हैं।इस फिल्म पर चार राज्यों गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान ने बैन लगाया था।सुप्रीम कोर्ट के बाद भी गुजरात में अभी डर का माहौल है।

Related posts

बजट सत्र के पहले लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

piyush shukla

बीजेपी को बड़ा झटका, TDP ने लिया समर्थन वापस, YSR कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

Rani Naqvi

Gulf Investment Summit: जम्‍मू-कश्‍मीर के करीब 7 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, समिट में 27 हजार करोड़ का मिला इन्वेस्टमेंट

Rahul