Breaking News featured देश राज्य

बवानाः अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी जबरदस्त आग, 17 की मौत कई घायल

delhi बवानाः अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी जबरदस्त आग, 17 की मौत कई घायल

नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक अवैध पटाखा कारखाने में जबरदस्त आग का हादसा हो गया।फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई।7 पुरुष और 9 महिलाओं के साथ एक नाबालिग भी इस भीषण हादसे का शिकार हो गया।दिल्ली सारकार ने जांच के आदेश दिए।

 

delhi बवानाः अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी जबरदस्त आग, 17 की मौत कई घायल

इस भीषण हादसे के शिकार लोगों को दिल्ली सरकार ने मुआवजे देने का एलान किया है।मृतक परिवारों को 5-5 लाख रुपए और घायल लोगों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान हुआ है।बता दें कि मामला अवैध पटाखे के फैक्ट्री का है।पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक मनोज जैन को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मनोज ने फैक्ट्री प्लास्टिक का दोना बनाने के लिए ली थी, लेकिन काम वो अवैध पटाखे की पैकिंग का करता था। फैक्ट्री में उस वक्त पटाखे बहुत ज्यादा संख्या में थे इसलिए भीषण हादसा हो गया।

मौके पर दमकल की करीब 15 गाड़ियां पहुंची तो 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।आग की चपेट 17 लोग आ गए।वहीं कुछ ऐसे भी थे जो इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए।ज्यादातर मृतक यूपी और बिहार के हैं।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप ने बोला WHO पर बड़ा हमला, कहा- WHO चीन के लिए एक PR एजेंसी की तरह 

US Bureau

तीसरा टेस्ट में भारत की पकड मजबूत, जीत के लिए इंग्लैंड को चाहिए 498 रन

mahesh yadav

विदेशी तबलिगी जमातियों को कोर्ट ने सुनाई सजा..

Rozy Ali