नई दिल्ली। दिल्ली से आगरा आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस कल एक बड़े हादसे का शिकार होते हुए बच गई। आगरा के फरह के पास एक बोगी पटरी से उतर गई, लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ।आगरा-मथुरा के जलालपुर गांव के पास देर रात ये हादसा हुआ।
खबर के अनुसार ट्रेन हादसे के वक्त 80 किमी की रफ्तार से चल रही थी।रेलवे स्टाफ की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया।बता दें कि रेलवे स्टाफ ने ट्रेन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी देखी थी।फरह के पास, एक बोगी अचानक से बेपटरी हो गई जिससे लोगों को एक जोरदार झटका महसूस हुआ।
तेज धमाके के साथ चिंगारी निकली जिससे यात्रियों में खलबली मच गई।सिविल पुलिस के साथ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।हादसे के बाद आगरा दिल्ली के बीच रेलमार्गों का रास्ता ठप है।बड़ा हादसा होने से जरुर टल गया, लेकिन एक यात्री घायल हो गया।