पटना। राष्ट्रीय जनता दल ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार तथा अपराध को बालविवाह और दहेज प्रथा से भी बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि इस दानव रूपी अभिशाप को बिहार से मिटाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानव श्रृंखला आयोजित करनी चाहिए। युवा राजद के प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने शनिवार को यहाँ कहा कि इस भयानक समस्या को दूर करने की जगह नीतीश कुमार अपनी छवि सुधारने के लिए मानव शृंखला के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग कर रहे है। उन्होंने दावा किया कि 21 जनवरी को बिहार सरकार की प्रायोजित इस मानव श्रृंखला का प्रदेश के छात्र युवा नैतिक रूप से बहिष्कार करेंगे।

प्रदेश प्रवक्ता श्री यादव ने कहा कि शराबबंदी के खिलाफ आयोजित मानव श्रृंखला के समर्थन में जिस प्रकार से राज्य के बच्चे, छात्र, युवा, महिला सहित हर वर्ग के लोगो ने उत्साह और एकजुटाता दिखाई थी वैसी एकजुटता और उत्साह इस बार आमजन में नही है। उन्होंने कहा कि लोगो का सरकार पर से विश्वास और भरोसा उठ गया है जिसके कारण राज्य भर में नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। राजद नेता ने कहा कि शराबबंदी कानून का हश्र लोगो के सामने है। खुलेआम राज्य में पुलिस प्रशासन और शराब माफिया की मिलीभगत से शराब घर- घर तक पहुंच रही है