featured खेल देश

तीसरा टेस्ट में भारत की पकड मजबूत, जीत के लिए इंग्लैंड को चाहिए 498 रन

virat kohli 2 तीसरा टेस्ट में भारत की पकड मजबूत, जीत के लिए इंग्लैंड को चाहिए 498 रन

नाटिंघम: कप्तान विराट कोहली के शतक और हार्दिक पाड्या की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 352 रनों पर पारी घोषित कर दी। भारत की मैच में कुल 520 रनों की बढ़त हो गई है। इंग्लैड को जीत के लिए 521 रन बनाने होंगे।

virat kohli 2 तीसरा टेस्ट में भारत की पकड मजबूत, जीत के लिए इंग्लैंड को चाहिए 498 रन

पुजारा ने अर्धशतक जड़ा

चेतेश्वर पुजारा ने खराब फार्म से उबरते हुए अर्धशतक जड़ा, जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 460 से ज्यादा रनों की मजबूत बढ़त बनाने में कामयाब रहा। हालांकि पुजारा को बेन स्टोक्स ने 72वें ओवर में आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया, लेकिन आउट होने से पहले पुजारा अपना काम कर गए। वहीं कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक जड़ा। उन्होंने 191 गेंदों में शतक लगाया।

शिखर धवन 44 रन बनाकर आउट

वह 103 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद रिषभ पंत 1 रन बनाकर चलते बने। क्रीज पर हार्दिक पांड्या और अजिंक्या रहाणे टिके हुए हैं। भारत की दूसरी पारी में ओपनर लोकेश राहुल 36 और शिखर धवन 44 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स पर चेतेश्वर पुजारा 33 और कप्तान विराट कोहली आठ रन बनाकर क्रीज पर थे।  इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब देते हुए मेजबान को 38.2 ओवर में ही चायकाल तक निपटा दिया।

शमी ने 56 रन पर एक विकेट लिया

इंग्लैंड ने लंच तक बिना कोई विकेट खोये 46 रन बनाये थे लेकिन लंच के बाद दो घंटे के खेल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने समर्पण कर दिया।  पांड्या ने पहली बार अपने टेस्ट करियर में एक पारी में पांच विकेट हासिल किये। पांड्या ने मात्र छह ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट झटक लिए। चोट से उबरकर इस मैच में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने 37 रन पर दो विकेट, इशांत शर्मा ने 32 रन पर दो विकेट और मोहम्मद शमी ने 56 रन पर एक विकेट लिया।

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ेगी दोस्ती, हो सकता है परमाणु समझौता

kumari ashu

भाजपा युवा मोर्चा अवध की क्षेत्रीय कार्यकारिणी घोषित

Shailendra Singh

उत्तराखंड: 3 जिलों में खुलेंगे नए महाविद्यालय, सीएम धामी ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

Neetu Rajbhar