बिज़नेस देश

मनी लाउंड्रिंग केस: असलम की जमानत अर्जी को लेकर ईडी को नोटिस

delhi high court

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग के मामले में जेल में बंद अलगाववादी नेता शबीर शाह के करीबी असलम की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने ईडी को 12 फरवरी तक जवाब देने का निर्देश दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने पिछले 15 नवंबर को शबीर शाह और उसके करीबी असलम वानी के खिलाफ आरोप तय कर दिए थे। पिछले 23 सितम्बर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में शबीर शाह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।

delhi high court
delhi high court

 

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि शबीर शाह ने प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से अपने संबंध को स्वीकार किया है। इसी साल जनवरी में उसने आतंकी सरगना हाफिज सईद से बात भी की थी। वो हाफिज से कश्मीर के मसले पर बात करता रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2005 में असलम वानी को गिरफ्तार किया था। वानी के पास से 63 लाख रुपये और बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए थे।

वहीं इन पैसों में से उसे पचास लाख रुपये शबीर शाह को पहुंचाने थे जबकि दस लाख रुपये जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर अबु बकर को देने थे और बाकी पैसे उसकी कमीशन के थे। वानी ने पुलिस को बताया था कि उसने सवा दो करोड़ रुपये शबीर शाह को पहुंचाए थे। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने वानी और शबीर शाह के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज किया।

Related posts

इस रमजान में पहले से ज्यादा करें इबादत, ताकि कोरोना मुक्त हो सके देश: पीएम मोदी

Rani Naqvi

बिहार के निर्वाचन अधिकारी बनें बंगाल के पर्यवेक्षक, देखें कैसे होगी निगरानी?

bharatkhabar

दुनिया देखेगी अग्नि-5 का दम, चीन समेत कई देश आएंगे जद में

lucknow bureua