featured देश धर्म

मौनी अमावस्या पर करें दान-स्नान, मिलेगा फल

moni मौनी अमावस्या पर करें दान-स्नान, मिलेगा फल

नई दिल्ली। आज मौनी अमावस्या है।हिंदू धर्म में व्रत-उपवास के साथ तीर्थ स्थान पर स्नान करना सही होता है।इस स्नान को करने से कल्पवास अश्वमेध यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है। इस दिन मौन रहने से जीवन में पुण्य की प्राप्ती होती है।

 

moni मौनी अमावस्या पर करें दान-स्नान, मिलेगा फल

मौनी अमावास्या पर पीपल के पेड़ की पूजा करें और देसी घी का दीपक जलाकर पूजा करनी चाहिए।इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए।इस दिन शराब का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इस दिन पितरों के नाम का शुद्ध शकाहारी भोजन गरीब व्यक्ति को खिलाना चाहिए।

अगर जीवन में परेशानियां चल रही हों तो दूध में अपनी छाया देखकर काले कुत्ते को पिलाएं।इससे सभी तरह की मानसिक परेशानियां दूर हो जाती हैं।गाय को आटे में तिल मिलाकर रोटी दें, घर-गृहस्थी में सुख शांति आएगी।

Related posts

इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट झटककर मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास

bharatkhabar

मंदसौरः रेप पीड़ित परिवार से मिले सांसद, विधायक ने पीड़ित परिवार से कहा कि संसद का धन्यवाद करें

mahesh yadav

‘102’ नॉट आउट के अमिताभ बच्चन देखे तस्वीरें

mohini kushwaha