मनोरंजन featured

‘102’ नॉट आउट के अमिताभ बच्चन देखे तस्वीरें

Untitled 52 '102' नॉट आउट के अमिताभ बच्चन देखे तस्वीरें

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अभिनेता और या अभिनेत्री हर कोई अपनी किरदार को लेकर काफी मेहनत करता हैं चाहें आमीर खान की बात हो सलमान खान की हर कोई अपने लुक को अपने किरदार में पूरी तरह डालने के लिए जी जान लगा देता हैं एक ऐसा ही किरदार हमें नजर आने वाला हैं जो कि फिल्म 102 नॉट आउट से सामने आया हैं। बता दे कि फिल्म 102 नॉट आउट में अमिताभ बच्चन के किरदार की उम्र 102 साल की है। जाहिर है उतने बूढ़े तो वो हैं नहीं इस कारण उम्रदराज़ दिखने के लिए बच्चन को रोज़ डेढ़ घंटे मेकअप करना पड़ता था।

Untitled 52 '102' नॉट आउट के अमिताभ बच्चन देखे तस्वीरें

मुंबई में फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के गाने ‘बडुम्बा’ के लांच के मौके पर पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते समय बिग बी ने कहा कि वह फिल्म के शूटिंग के दौरान लुक के लिए डेढ़ घंटे प्रोस्थेटिक का मेकअप किया करते थे। इसके अलावा जब फिल्म की शूटिंग जब पूरी हो जाती थी तो उन्हें वह लगा हुआ मेकअप निकालने के लिए करीब 1 घंटे का समय देना पड़ता था। इस फिल्म में ऋषि कपूर ने उनके बेटे की भूमिका निभाई है जोकि 75 वर्ष के बेटे का किरदार है। ऋषि का भी इस फिल्म में प्रोस्थेटिक के माध्यम से मेकअप किया गया है।

इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने फिल्म के मेकअप मैन की भी जमकर सराहना की और यह भी कहा कि वह लोग उनका मेकअप इतना अच्छा करते थे कि उन्हें वास्तव में लगता था कि वह 102 वर्ष के है, जिसके बाद उन्हें वैसा अभिनय करने में सुगमता होती थी। इस फिल्म की कहानी पिता पुत्र के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें 102 वर्षीय पिता उनके 75 वर्षीय बेटे को वृद्धाश्रम भेजना चाहते हैं। इसके बाद दोनों के रिश्तों में क्या उतार चढ़ाव आता है। उसे ही इस फिल्म में दर्शाया गया है।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 27 वर्षों के बाद साथ आ रहे हैं। इसके पहले दोनों अंतिम बार फिल्म ‘अजूबा’ में साथ नजर आये थे। यह पहली फिल्म है, जिसमें ऋषि कपूर अमिताभ के बेटे की भूमिका में हैं। इससे पहले वह कभी दोस्त तो कभी भाई बनकर फिल्मों में साथ में नजर आ चुके है। फिल्म ‘102 नॉट आउट’ 4 मई को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ल ने किया है।

Related posts

राहुल की अध्यक्षता में सीडब्ल्यूसी बैठक शुरु, नहीं पहुंची सोनिया

Rahul srivastava

जाकिर की एनजीओ का दावा, राजीव गांधी फाउंडेशन को दिए 50 लाख रुपए

shipra saxena

मेरठ कॉलेज ने जारी किया फरमान, ‘मुंह पर कपड़ा बांधकर कॉलेज नही आ सकेंगी छात्राएं’

mahesh yadav