featured देश धर्म

मौनी अमावस्या पर करें दान-स्नान, मिलेगा फल

moni मौनी अमावस्या पर करें दान-स्नान, मिलेगा फल

नई दिल्ली। आज मौनी अमावस्या है।हिंदू धर्म में व्रत-उपवास के साथ तीर्थ स्थान पर स्नान करना सही होता है।इस स्नान को करने से कल्पवास अश्वमेध यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है। इस दिन मौन रहने से जीवन में पुण्य की प्राप्ती होती है।

 

moni मौनी अमावस्या पर करें दान-स्नान, मिलेगा फल

मौनी अमावास्या पर पीपल के पेड़ की पूजा करें और देसी घी का दीपक जलाकर पूजा करनी चाहिए।इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए।इस दिन शराब का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इस दिन पितरों के नाम का शुद्ध शकाहारी भोजन गरीब व्यक्ति को खिलाना चाहिए।

अगर जीवन में परेशानियां चल रही हों तो दूध में अपनी छाया देखकर काले कुत्ते को पिलाएं।इससे सभी तरह की मानसिक परेशानियां दूर हो जाती हैं।गाय को आटे में तिल मिलाकर रोटी दें, घर-गृहस्थी में सुख शांति आएगी।

Related posts

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली एम्स में हुआ निधन

Samar Khan

जानें इस्लाम में ‘बारावफात या ईद-ए-मीलाद’ क्यों मनाते हैं, और कब हुई थी इसकी शुरूआत

mahesh yadav

हरदोईः अंधेरे का फायदा उठाकर घर से फरार हुआ तेंदुआ, बैरंग लौटी वाइल्डलाइफ टीम

Shailendra Singh