Breaking News featured देश

प्रवर्तन निदेशालय ने कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित ठिकानों पर मारा छापा

karti प्रवर्तन निदेशालय ने कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित ठिकानों पर मारा छापा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक आईएनएक्स मीडिया मामले से जुड़ी कथित अनिमित्ताओं के सिलसिले में अधिकारियों ने दिल्ली और चेन्नई स्थित उनके पांच ठिकानों पर छापेमारी की,जिनमें से एक ठिकाना दिल्ली के जंगपुरा में और चार ठिकाने चेन्नई के हैं।  आपको बता दें कि इससे पहेल ईडी ने साल 2007 के आईएनएक्स मीडिया को दी गई एफआईपीबी मंजूरी में कथित तौर पर अनियमितता से जुड़े मनी लाॉन्डिंग के मामले में समन जारी किया था। karti प्रवर्तन निदेशालय ने कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित ठिकानों पर मारा छापा

ईडी ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मई 2017 में धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) का मामला दर्ज किया था।कार्ति 2007 में आईएनएक्स मीडिया लिमिटेड को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी आसान बनाने में अपनी भूमिका को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं। उस दौरान उनके पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्तमंत्री थे। कार्ति पर एफआईपीबी की मंजूरी दिलाने में सहायता के लिए कथित तौर पर मुबंई की आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स मीडिया) से 3.5 करोड़ रुपए प्राप्त करने का आरोप है। उस दौरान आईएनक्स के संचालक पीटर व इंद्राणी मुखर्जी थे।

Related posts

जल्द कराएं पैन कार्ड को आधार से लिंक, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना

Aman Sharma

ट्रंप ने की कल्पना चावला की तारीफ, बताया अमेरिका की हीरो

lucknow bureua

3 लाख रुपये का फायदा लेने के लिए 4 दिन शेष, जानिए क्या है स्कीम

Aditya Mishra