featured देश

जीएसटी पर मोदी के कदम को ओबामा ने बताया ‘साहसिक नीति’

modi obama जीएसटी पर मोदी के कदम को ओबामा ने बताया 'साहसिक नीति'

हांग्झू। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संबंधी कानून के बधाई दी। उन्होंने कहा कि कठिन वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के दौर में यह साहसिक नीति का उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जी 20 में उनके नेतृत्व के लिए सराहना की।

Modi Obama

ओबामा ने कहा कि कठिन वैश्विक आर्थिक हालातों के बीच पीएम मोदी ने यह साहसिक नीति लागू की है। दोनों नेता सम्मेलन से पहले समारोह स्थल पर एक सामूहिक तस्वीर खिंचवाने के लिए इकट्ठा होने के दौरान मिले। इस दौरान मोदी और ओबामा के बीच कुछ देर बातचीत भी हुई।

गौरतलब है कि आठ अगस्त को, वस्तु एवं सेवा कर पर संसद ने ऐतिहासिक 122वां संविधान संशोधन विधेयक, 2014 पारित किया था। सरकार ने जीएसटी शुरू करने के लिए एक अप्रैल 2017 की तारीखतय की है जिसे दीर्घकाल के लिए एक सबसे बड़ा कर सुधार माना जाता है।

Related posts

अवैध बजरी कारोबार के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Shagun Kochhar

370 का विरोध करने वाले देश विरोधी

Rajesh Vidhyarthi

पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लाभार्थियों पर हुआ हमला,तीन लोग घायल

mohini kushwaha