featured देश

जीएसटी पर मोदी के कदम को ओबामा ने बताया ‘साहसिक नीति’

modi obama जीएसटी पर मोदी के कदम को ओबामा ने बताया 'साहसिक नीति'

हांग्झू। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संबंधी कानून के बधाई दी। उन्होंने कहा कि कठिन वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के दौर में यह साहसिक नीति का उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जी 20 में उनके नेतृत्व के लिए सराहना की।

Modi Obama

ओबामा ने कहा कि कठिन वैश्विक आर्थिक हालातों के बीच पीएम मोदी ने यह साहसिक नीति लागू की है। दोनों नेता सम्मेलन से पहले समारोह स्थल पर एक सामूहिक तस्वीर खिंचवाने के लिए इकट्ठा होने के दौरान मिले। इस दौरान मोदी और ओबामा के बीच कुछ देर बातचीत भी हुई।

गौरतलब है कि आठ अगस्त को, वस्तु एवं सेवा कर पर संसद ने ऐतिहासिक 122वां संविधान संशोधन विधेयक, 2014 पारित किया था। सरकार ने जीएसटी शुरू करने के लिए एक अप्रैल 2017 की तारीखतय की है जिसे दीर्घकाल के लिए एक सबसे बड़ा कर सुधार माना जाता है।

Related posts

सीएम ने किया ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग के कार्यालय का उद्घाटन

lucknow bureua

कोरोना काल में बिगड़ी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का तबियत अस्पतात में भर्ती..

Mamta Gautam

ब्रिक्स नेताओं के साथ सार्थक चर्चा हुई : मोदी

bharatkhabar