बिज़नेस

नहीं बढ़ेंगे हर महीने रसोई गैस के दाम, सरकार ने लिया फैसला

LPG नहीं बढ़ेंगे हर महीने रसोई गैस के दाम, सरकार ने लिया फैसला

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हर महीने रसोई गैस के सिलेंडर पर चार रुपये बढ़ाने का फैसला वापस लेने का आदेश दे दिया है। इससे पहले सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को जून, 2016 से हर महीने रसोई गैस सिलिंडर की कीमत चार रुपये बढ़ाने तक की छूट दी थी। सरकार इस तरह रसोई गैस सिलिंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म करना चाह रही थी, लेकिन अब सरकार ने अपने उस फैसले को वापस ले लिया है।

LPG नहीं बढ़ेंगे हर महीने रसोई गैस के दाम, सरकार ने लिया फैसला

बता दें कि केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी खत्म करने के लिए जून, 2016 में ये आदेश दिया था। उसके बाद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम लिमिडेट (बीपीसीएल), हिन्दुस्थान पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिडेट (एचपीसीएल) ने हर महीने अपने रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू कर दी थी।

वहीं एक अनुमान के मुताबिक अब तक तेल कंपनियां रसोई गैस सिलिंडर पर 76 रूपये तक बढ़ा चुकी हैं। अपने पहले दिए आदेश के जरिए केंद्र सरकार मार्च, 2018 तक रसोई गैस सिलिंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म करना चाहती थी। सरकार ने हर परिवार को 12 रसोई गैस सिलिंडर पर ही सब्सिडी देने का निर्णय लिया था।

Related posts

कृषि उद्यमिता योजनाएं ग्रामीण युवाओं को कर रही आकर्षित-कृषि मंत्री

mahesh yadav

कोरोना से बर्बाद हुआ ओला-उबर लगातार कर रह कर्मचारियों की छुट्टी..

Mamta Gautam

कच्चे तेल के दाम 14% तक गिरे, क्या अब कम होगी पेट्रोल-डीजल में लगी आग ?

pratiyush chaubey