देश राज्य

बेंगलुरु पुलिस का ने निकाला फरमान, बिना मर्जी की दी नए साल की बधाई तो होगा अपराध

naya saal बेंगलुरु पुलिस का ने निकाला फरमान, बिना मर्जी की दी नए साल की बधाई तो होगा अपराध

नई दिल्ली। नए साल में महज 3 दिन बचे हैं और सबके पार्टी के प्लान बनने लगे हैं। बेंगलूरु पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त टी सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा कि किसी की इच्छा के बिना उसे नए साल की बधाई देने को अपराध माना जाएगा। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती से पेश आया जाएगा उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर की रात कॉन्स्टेबल से लेकर आयुक्त स्तर तक के कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

 

naya saal बेंगलुरु पुलिस का ने निकाला फरमान, बिना मर्जी की दी नए साल की बधाई तो होगा अपराध

दरअसल पिछले साल कई बार लड़कियों के साथ छेड़-छाड़ की घटना सामने आई। इसकी काफी निंदा भी की गई इसलिए इस बार भीड़-भाड़ वाली जगह पर निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। शराब पीकर अक्सर छेड़-छाड़ की घटनाएं सामने आ जाती है। इस बार पुलिस इन सारी बातों का खास ख्याल रखेंगे।

पब और होटल जो आम तौर पर एक बजे तक खुले रहते हैं उन्हें नए साल पर 2 बजे तक खुले रखने की भी बता दें कि पिछले साल नए साल के दिन ही लड़कियों के साथ बदमाशों ने छेड़-छाड़ की थी जिस पर सबका गुस्सा फूटा था। इस घटना पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपना आक्रोश जताया था।

Related posts

एक किशोर ने पुलिस की चार्जशीट को कोर्ट में दिया चैलेंज, हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस को किया तलब

Aman Sharma

जब से सीबीआई में झगड़ा हुआ, मेरी डाइट बढ़ गई है: अखिलेश यादव

mahesh yadav

हिमाचलः मुख्यमंत्री ने प्रदेश के निर्माता की 112वीं जयंती पर विधानसभा में पुष्पाजंलि अर्पित की

mahesh yadav