featured Breaking News देश राज्य

गुजरात चुनावः 6 मतदान केंद्र पर फिर से शुरु हुए मतदान, कल आएंगे नतीजे

polling booth गुजरात चुनावः 6 मतदान केंद्र पर फिर से शुरु हुए मतदान, कल आएंगे नतीजे

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं। कल नतीजे आ जाएंगे, लेकिन उससे पहले चार विधानसभा क्षेत्रों के 6 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान है रहा है। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है।चुनाव आयोग ने शनिवार को ऐलान किया था कि वीरमगाम में दो और सावली में दो, वडगाम और दास्करोई क्षेत्रों की एक-एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान होगा।

 

polling booth गुजरात चुनावः 6 मतदान केंद्र पर फिर से शुरु हुए मतदान, कल आएंगे नतीजे

दोबारा मतदान करने की वजह ये है कि वोटिंग को समय तकनीकि कारणों से दिक्कत आई थी। गौरतलब है कि जिग्नेश मेवाडी वडगाम सीय से चुनाव लड़ रहें हैं।आयोग ने यह भी आदेश दिया कि सात विधानसभा क्षेत्रों में VVPAT पर्चियों की गिनती की जाएगी, क्योंकि पीठासीन अधिकारी इन मतदान केंद्रों पर कंट्रोल यूनिट से उन मतों को नहीं हटा पाए जो मतदान से पहले अभ्यास के दौरान पड़े थे।

Related posts

क्यों चाहते थे पी चिदंबरम न्यायिक के बजाय पुलिस हिरासत

Trinath Mishra

टिकट बंटवारे पर बोले अखिलेश, ‘तुरूप के पत्ते का इंतजार कीजिए’

Rahul srivastava

बिहार के 21  जिले कोरोना  से प्रभवित, अब तक मरीजों की कुल संख्या 223 पहुंची, 24 घंटों में 53 नए केस

Rani Naqvi