featured Breaking News देश

‘गांधी’ सरनेम नहीं होता तो दो बार सासंद नहीं बन पाताः वरुण गांधी

gandhi 1 'गांधी' सरनेम नहीं होता तो दो बार सासंद नहीं बन पाताः वरुण गांधी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने राजनीति में जगह बनाने को लेकर एक बड़ी बात कही है। सांसद वरुण गांधी ने कहा कि गांधी सरनेम की वजह से उनको इतनी कम उम्र में लोकसभा का सदस्य बनने का मौका मिला। वरुण का कहना था कि प्रभावशाली पिता या गॉडफादर के बिना राजनीति में जगह बनाना मुश्किल है।

 

gandhi 1 'गांधी' सरनेम नहीं होता तो दो बार सासंद नहीं बन पाताः वरुण गांधी

वरुण गांधी ने सेमिनार में कहा कि मैं आपके पास आया हूं और आप हमें सुन रहें हैं, लेकिन तथ्य ये है कि अगर मेरे नाम में गांधी नहीं होता तो मैं दो बार सांसद नहीं होता और आप मुझे सुनने के लिए यहां नहीं आते। वरुण ने इस बारे में भी खुलकर बात की प्रतिभाशाली युवा राजनीति में इसलिए नहीं आ पा रहें हैं क्योंकि उनके पीछे कोई बड़ा नाम नहीं है। प्रतिभावान लोग हैं, लेकिन उनके सिर पर किसी ऐसे का हाथ नहीं है जो राजनीति में उनको एंट्री दिला सकें।

Related posts

महिला विश्व कप के बाद क्रिकेट में बढ़ रही लोगों की रूची, जाने क्यों

Rani Naqvi

तिरुपति के सदस्य पद का मामला, टीडीपी विधायक बोली- मैं हिंदू हूं ईसाई नहीं,

lucknow bureua

महिला का मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक को भीड़ ने पीटा, हुई मौत

Pradeep sharma